Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : मजदूरो को मिलेगा 2 लाख रूपये अनुदान ऐसे करे आवेदन

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 :- बिहार सरकार के तरफ से सभी ऐसे प्रवासी मजदुर जो राज्य से बाहर अन्य प्रान्तों या विदेशो में जीविकोपार्जन के उद्देश से प्रवास कर रहे है | उनके लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मजदुर के साथ दुर्घटना होने पर अनुदान दिया जायेगा | इसके साथ ही अगर किसी मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो उन पर आश्रित लोगो को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर पैसे दिए जायेगे |

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिए जाते है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है, इसके तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : Overviews
Post Name Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : मजदूरो को मिलेगा 2 लाख रूपये अनुदान ऐसे करे आवेदन
Post Date 27/01/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana
Apply Mode Online /Offline
Department श्रम संसाधन विभाग
Official Website state.bihar.gov.in/labour
Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : Short Details इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मजदुर के साथ दुर्घटना होने पर अनुदान दिया जायेगा | इसके साथ ही अगर किसी मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो उन पर आश्रित लोगो को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर पैसे दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिए जाते है |

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024

बिहार राज्य के 18 से 65 वर्ष की आयु वर्ग वाले प्रवासी मजदुर जो राज्य से बाहर अन्य प्रान्तों या विदेशो में जीविकोपार्जन के उद्देश से प्रवास कर रहे है| उन्हें दुर्घटना के फलस्वरूप स्थायी एवं अस्थायी अपंगता की स्थिति में अनुदान दिए जाने का प्रावधान है | इसके साथ ही दुर्घटना मृत्यु होने पर उनके वैध आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |




Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 इस योजना के तहत लाभ के लिए मजदुर या उनके परिवार के सदस्य को इसके लिए आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से तीन अलग-अलग प्रकार से लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत मजदूरो को कौन-कौन से मामलो में लाभ दिए जाते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत अपंगता होने की स्थिति में मजदुर को और मृत्यु होने की स्थिति में मजदुर के परिवार को लाभ दिए जाते है |


  • आंशिक अपंगता की स्थिति में :- आंशिक अपंगता होने की स्थिति में 50,000 हजार रूपये मजदूरो को दिए जाते है |
  • स्थायी अपंगता की स्थिति में :- स्थायी अपंगता होने की स्थिति में रु. 1,00,000 लाख रूपये मजदूरो को दिए जाते है |
  • दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में :- दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति में मजदूरो पर आश्रित परिवारों को सरकार के तरफ से 2,00,000 लाख रूपये दिए जाते है |

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

बिहार राज्य के 18 से 65 वर्ष की आयु वर्ग वाले प्रवासी मजदूर जो राज्य से बाहर अन्य प्रान्तों या विदेशो में जीविकोपार्जन के उद्देश से प्रवास कर रहे है| उन्हें दुर्घटना के फलस्वरूप स्थायी एवं अस्थायी अपंगता की स्थिति में अनुदान दिए जाने का प्रावधान है | इसके साथ ही दुर्घटना मृत्यु होने पर उनके वैध आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |



Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : Official Notice

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : इन मामलो में नहीं मिलेगा योजना का लाभ

रेल एवं सडक दुर्घटना , विद्युत् स्पर्श घात , सर्पदंश , अग्निजलन , पेड़ या भवन का गिरना, जंगली जानवरों का आक्रमण , आंतकवादी या आपराधिक आक्रमण आदि | स्वयं से लगाया गया चोट एवं आत्म हत्या , नशे के कारण लगा चोट और मृत्यु एवं आपराधिक गतिविधियों में हुए क्षति और मृत्यु इस योजना के अंतर्गत नहीं शामिल किया जायेगा |



Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : Important Documents

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |



  • आयु प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • गवाहों का नाम & हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी (यदि हो तो)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (मृत्यु होने की स्थिति में)
  • प्रवासी मजदुर के पहचान हेतु प्रमाण पत्र (कार्य प्रमाण पत्र)
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र (सरकारी शल्य चिकित्सक)
  • बैंक पासबुक

Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किये जा सकते है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |



Offline Apply :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के RTPS काउंटर पर जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा | जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति को इसके साथ लगाकर RTPS काउंटर पर जमा कर देना है |

Online Apply:- इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आप online Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 

प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में श्रम अधीक्षक के माध्यम से जिला अधिकारी द्वारा आवेदन स्वीकृत किया जाता है | सभी जिले के श्रम अधीक्षक योजना के प्रभारी पदाधिकारी होते है |

Note :- आवेदन का निपटारा 44 दिनों में किया जाता है |



Bihar Majdur Durghatna Anudan Yojana 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Labour Card Apply Online 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top