बिहार कृषि यांत्रि

बिहार कृषि यांत्रि अनुदान योजना | आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित जल्दी करे आवेदन

बिहार कृषि यांत्रि अनुदान योजना

आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित जल्दी करे आवेदन

Short description :- बिहार कृषि यांत्रि कृषि कार्यो को सुगम बनाने के लिए मशीनों का उपयोग किया जाता है |पर बहुत से किसान कृषि यंत्रो के दाम अधिक होने की वजह से इस खरीद नहीं पाते है |इस बजह से अपनी खेती सही प्रकार से नहीं कर पाते है |इन हालातो को देखते हुए बिहार सरकार ने कृषि यंत्रो पर अनुदान देने की घोषणा की है | इस माध्यम से जो भी किसान मशीनों की अधिक कीमत की वजह से इसे खरीद नहीं पाते है |




बिहार कृषि यांत्रि वो इन मशीनों को सब्सिडी  के माध्यम से खरीद पायेगे |इस योजना के तहत 33 प्रकार के मशीनों पर सब्सिडी  देने की घोषणा की गयी है |अगर आप भी इन मशीनों को सब्सिडी  के माध्यम से खरीदना चाहते है तो जल्द से जल्द इस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे |क्युकी इसकी अंतिम तिथि बहुत नजदीक है |बिहार कृषि यांत्रि इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Important dateबिहार कृषि यांत्रि

  • Start date for online apply :- Not know
  • Last date for online apply :- 15/01/2021

किस यंत्र पर कितना मिलेगा सब्सिडी

  • बिहार कृषि यांत्रि बिहार सरकार के द्वारा हर यंत्र के लिए अलग -अलग सब्सिडी निर्धारित की गयी है |
  • जैसे सूक्ष्म सिंचाई बाले यंत्र पर 90% की सब्सिडी दी जाती है |
  • इस के आलावा बिहार में बने कृषि यंत्रो की खरीद पर 10% अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है |
  • फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्रो पर सामान्य श्रेणी के किसानो को 75 % का अनुदान दिया जाएगा |
  • परन्तु अन्यंत पिछडा वर्ग ,अनुसूचीत जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसानो के लिए 80% का सब्सिडी देने का प्रावधान है |




  • 35 एचपी के ऊपर हाई केपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित  35 एचपी एवं 35 एचपी के ऊपर सिड -ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के किसानो को 50 प्रतिशत दिया जाएगा |
  •  इन्ही सब मशीनों के लिए अन्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानो को 50 % अनुदान दिया जाएगा |
  • बाकि सब कृषि यंत्रो पर भी इसी प्रकार से सब्सिडी दिया जाएगा |

किन -किन यंत्रो पर सब्सिडी के लिए कर सकते है आवेदनबिहार कृषि यांत्रि

  • Boom sprayer
  • cultivator(T/D)
  • happy seeder (9-11 tyne)
  • HDPE irrigation pipe
  • HDPE laminated woven layflat tube
  • HDPE tarpaulin sheet
  • Mini dal mill
  • Mini oil mill
  • Mini rubber rice mill
  • multi crop thresher (driven by engine/electric motor above 5 BHP)
  • multi crop thresher (driven by tractor 25-35 BHP)
  • multi crop thresher (driven by tractor  above 35 BHP)
  • Paddy thresher (driven by engine/electric motor above 5 BHP)
  • Paddy thresher (driven by tractor  above 35 BHP)
  • Plant protection equip. manual sprayer
  • Power duster (battery operated)
  • power sprayer (battery operated)
  • pump set (electric) up to 10 HP
  • और भी बहुत सारे यंत्र दिए गए है जिन पर आप सब्सिडी ले सकते है |

Important papers

  • बिहार कृषि यांत्रि इस अनुदान के लिए आपको इस सब दस्तावेजो की आवयश्कता होगी |
  • श्रेणी प्रमाणपत्र
  • भू स्वमित्व प्रमाण पत्र
  • वर्तमान मालगुजारी रसीद

Important links बिहार कृषि यांत्रि

Apply online  Click here 
For more details  Click here 
Bihar Bhu Lagan 2021 Click here 
Official website  Click here 
Scroll to Top