मुख्यमंत्री इंटर पास

मुख्यमंत्री इंटर पास मेधावृति योजना 2020-21 | इस लिस्ट में है तो नाम तो 15 हजार रुपये जल्दी चेक करे

मुख्यमंत्री इंटर पास मेधावृति योजना 2020-21

इस लिस्ट में है तो नाम तो 15 हजार रुपये जल्दी चेक करे

Short description :- मुख्यमंत्री इंटर पास बिहार सरकार के तरफ से इंटर पास छात्रओं के मेधावृति योजना की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है |जिन भी छात्राओं ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया वो इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | जिन भी छात्राओं ने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया है|

मुख्यमंत्री इंटर पास बिहार सरकार के द्वारा एक लिस्ट जारी कर दिया गया है |अगर आप भी उन छात्राओं में से है जिन्होंने इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण को उत्तीर्ण किया है तो जल्द से जल्द अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर ले |अगर आप का नाम इस लिस्ट में होगा |तभी इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




मुख्यमंत्री इंटर पास इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है और भी इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस बारे में और ज्यादा जानकारी और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

Important dates

Application fee

  • Start date for online apply :-07/01/2021
  • Last date for online apply :-Not know
  • This student will not be charged the application fee.

Eligibilityमुख्यमंत्री इंटर पास

  • आवेदिका को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदिका के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए |
  • बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
  • आवेदिका 12th के किसी संकाय का छात्रा होना चाहिए |
  • आवेदिका अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का लडकिया ही इसका लाभ उठा सकती है |




कौन कर सकते है इस के लिए आवेदन

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पहली या दूसरी श्रेणी से intermediate उत्तीर्ण छात्राओं के लिए है
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप लिस्ट चेक कर सकते है |
  • अगर आप का नाम इस लिस्ट में है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Important papersमुख्यमंत्री इंटर पास

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड
  • इंटरमीडिएट का मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • फ़ोन नंबर

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • मुख्यमंत्री इंटर पास इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले e-kalyan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल कर सामने आ जाएगा |
  • फिर निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने फिर दूसरा इंटरफ़ेस ओपन होगा |
  • इस में दी गयी जानकारी को पूरी तरह से पढने के बाद
  • आपको क्लिक here फॉर ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा इंटरफ़ेस ओपन होगा |
  • इस में मांगी गयी जानकारी जैसे रेजिस्टेशन नंबर आदि जानकारी को भरने के बाद |
  • केप्चा कोड के बाद लॉग इन कर देना है |

Important linksमुख्यमंत्री इंटर पास

Apply online  Click here 
 Check Application Status Click here 
Verify Name & Account Details (List) Click here 
District wise Total Rejected Click here 
District Wise Total students List Click here 
Categories Wise Total Summary List Click here 
मुख्यमंत्री इंटर प्रोत्साहन योजना Click here 
Official Website Click here 

Comments are closed.

Scroll to Top