Mukhymantri inter protsahan yojna | ऐसे चेक करे स्टेटस

मुख्यमंत्री इंटर प्रोत्साहन योजना

ऐसे चेक करे स्टेटस

Short description :- Mukhymantri inter protsahan yojna जैसा की आप लोग जानते है की बिहार सरकार के द्वारा जो भी छात्र इंटरमीडिएट में प्रथम  या दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण लडकियों को बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्सहन राशी दिया जाता है| जिसके लिए 2020 में भी छात्रो ने इस प्रोत्साहन राशी के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था और  सारे छात्र बेसब्री से इस प्रोत्साहन राशी का इन्तजार कर रहे थे |




Mukhymantri inter protsahan yojna इस के लिए आवेदन करने के बाद छात्रो को इस के बारे में कोई और जानकारी नही प्राप्त हुयी थी |तो उन छात्रो के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है की जल्द ही ये प्रोत्साहन राशी बिहार सरकार के द्वारा आपके खाते में जल्दी ही पंहुचा दी जायेगी |अब आप अपने आवेदन की स्थति की जांच भी कर सकते है |आवेदन की स्थति और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

 इंटर प्रोत्सहन राशि किन छात्रों को दिया जाता हैMukhymantri inter protsahan yojna

Mukhymantri inter protsahan yojna इंटर प्रोत्सहन राशी योजना का लाभ सिर्फ बालिका को दिया जाता है चाहे वो किसी भी वर्ग से आती हो सभी बालिका को 10,000 रूपए का प्रोत्सहन राशी दिया जाता है चाहे वो इंटर प्रथम या दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हो. साथ ही कुछ वर्गो के लिए अलग से आवेदन भी लिया जाता है जिसमे की तीसरी श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 8,000 रूपए का प्रोत्सहन राशी दिया जाता है.

ऐसे करे आवेदन की स्थितिMukhymantri inter protsahan yojna

  • Mukhymantri inter protsahan yojna अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको E-kalyan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा |
  • इन दोनों में से आपको किसी भी एक लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जिस में आपको आवेदन की स्थिति जाने बाले लिंक पर क्लिक करना होगा |




  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जिस में आपको अपना रजिस्टेसन नंबर डालना होगा |
  • रजिस्टेसन नंबर डालने के बाद क्लिक करने के बाद |
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी |
  • निचे दिए गए लिंक Check application status क्लिक करने के बाद |
  • आप सीधे रजिस्टेसन नंबर बाले पेज पर पहुच जायेगे |

Important linksMukhymantri inter protsahan yojna

Check application status Click here 
For more details Click here
Mukhyamantri Matric/Inter Protshan Yojna Click here
Official website Click here 

Comments are closed.

Scroll to Top