Bihar Junior Investigator Recruitment 2023 :- बिहार में राज्य सरकार के तरफ से एक भर्ती की बारे में जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार बिहार में कुल 534 प्रखंडो में कनीय अन्वेषको की बहाली होगी | इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है | इन पदों पर मंजूरी के बाद भर्ती परीक्षा बीएसएससी के माध्यम से लिया जायेगा | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी विस्तार में दी गयी है|
Bihar Junior Investigator Recruitment 2023 जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी गयी है | इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस post को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती के बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | इससे आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते है |
Bihar Junior Investigator Recruitment 2023 | बिहार के हर प्रखंड में होगी बहाली जल्दी देखे
Post Date
16/02/2023
Post Type
Job Vacancy
Vacancy Post Name
Junior Investigator (कनीय अन्वेषको)
Start Date
Updated Soon
Last Date
Updated Soon
Apply Mode
Updated Soon
Application fee
Updated Soon
Official Website
https://bssc.bihar.gov.in/
Vacancy Short details
इसके अनुसार बिहार में कुल 534 प्रखंडो में कनीय अन्वेषको की बहाली होगी | इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है | इन पदों पर मंजूरी के बाद भर्ती परीक्षा बीएसएससी के माध्यम से लिया जायेगा |
राज्य सरकार हर प्रखंड में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति की योजना तैयार कर ली है | इस संबध में नियुक्ति का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है | वहां से सहमित मिलने के बाद नियुक्ति की अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी | विभाग के निर्णय के आधार पर ही अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के सूबे के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पद का सृजन किया जाना है |
कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के फले से निदेशालय स्तर पर सृजित 235 पदों को निदेशालय (मुख्यालय) एवं जिला सांख्यिकी कार्यालयों से हटाते हुए 235 प्रखंडो में एक -एक पद सृजित करने की स्वीकृति दी गयी है | इसके बाद शेष 299 प्रखंडो में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पद सृजन की मंजूरी दी गयी है |
Junior Investigator :- इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबधित अभी कोई भी जानकारी दी गयी है | जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन एवं योग्यता से संबधित जानकारी के लिए आधिकारिक सुचना जारी की जाएगी |