Nal Jal Yojana Complaint Online

Nal Jal Yojana Complaint Online | बिहार नल जल योजना ऐसे करे ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Nal Jal Yojana Complaint Online

बिहार नल जल योजना ऐसे करे ऑनलाइन शिकायत दर्ज

Nal Jal Yojana Complaint Online :- सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजना नल -जल योजना के तहत अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है | आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे | अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते है | जिसके बाद आपके शिकायत पर सुनवाई करते हुए आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा |




Nal Jal Yojana Complaint Online  तो अगर आपको इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो किस प्रकार से आप इसके लिए शिकायत दर्ज कर करवा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | बिहार नल-जल योजना के तहत ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

इन्हें भी देखे :-pmegp loan scheme 2023 | PMEGP Loan Yojana 2023 | प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) मिलेगा 25 लाख तक लोन ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Nal Jal Yojana Complaint Online Overviews
Post Name Nal Jal Yojana Complaint Online | बिहार नल जल योजना ऐसे करे ऑनलाइन शिकायत दर्ज
Post Date 22/02/2023
Post Type Online complaint , Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार नल-जल योजना
Who Can Apply for this बिहार राज्य के निवासी |
Apply mode Online
Check application status Online
Official website http://phedcgrc.in/
Yojana Short Detail नल -जल योजना के तहत अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है | आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे | अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Bakri Palan Yojana 2023 | बकरी पालन अनुदान योजना 2023 राज्य सरकार देगी 60 % अनुदान ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Nal Jal Yojana Complaint Online

जैसा की आप सभी जानते है की सरकार के तरफ से इस योजना को आम नागरिको के स्वास्थ्य को देखते हुए चलाया गया है | इस योजना का उद्देश देश के नागरिको को शुद्ध और स्वच्छ जल्द की पर्याप्त आपूर्ति करना है | अगर आपको इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो अब आप इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते है | इसके लिए शिकायत दर्ज कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-Aadhar Card Portal New Update | आधार कार्ड पोर्टल में बड़ा बदलाव सभी के लिए जरुरी जल्दी देखे

Nal Jal Yojana Complaint Online शिकायत की श्रेणी व प्रकार

शिकायत श्रेणी शिकायत के प्रकार
नलकूप से संबंधित शिकायत इसके तहत आप नलकूप की मरम्मत से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते है।
नल जल आपूर्ति संबंधित शिकायत
  • इसमे आप जल Standpost से नहीं आने की शिकायत कर सकते है,
  • मोटर के जलने की शिकायत कर सकते है,जल का टॉवर तक नहीं पहुंचने की शिकायत कर सकते है औरऑपरेटर द्धारा समय पर मोटर ना चलाने की शिकायत कर सकते है आदि।
जल की गुणवत्ता से संबंधित शिकायत
  • इसमे आप शिकायत कर सकते है कि, पानी गंदा आता है,
  • जो पानी आता है उसमें कीटाणुओं की समस्या होती है,पानी में, आर्सेनिक की उच्च व घातक मात्रा पाई जाती है औरपानी मे, फ्लोराइड की उच्च मात्रा पाई जाती है आदि।




इन्हें भी देखे :-Bihar KYP Registration 2023 | राज्य सरकार देगी मुफ्त प्रशिक्षण ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Nal Jal Yojana Complaint Online ऐसे करे ऑनलाइन शिकायत

  • नल-जल योजना के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Online Complaint Registration का विकल्प मिलेगा |




Nal Jal Yojana Complaint Online

  • जहाँ आपको Click Here पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन शिकायत फॉर्म खुलेगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा |
  • इसके बाद आपको शिकायत संख्या दी जाएगी |
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |
  • इसके माध्यम से आप अपने शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Pacs Member Online Apply 2023 : पैक्स के सदस्य बनने के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

ऐसे करे ऑनलाइन दर्ज किये गये शिकायत का स्टेटस
  • ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत का स्टेटस check करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Grievance status का सेक्शन मिलेगा |

Nal Jal Yojana Complaint Online

  • जहाँ आपको Complaint Number और Telephone no. डालकर search पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Nal Jal Yojana Complaint Online Important links
For File a complaint Click Here
Check application Status Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Ration Card Complaint Portal Click Here
Official website Click Here




शिकायत दर्ज करने का मध्यम क्या है?

ऑनलाइन माध्यम से शिकायत को दर्ज किया जा सकता है।

शिकायत दर्ज करने के लिए कोई शुल्क भी देना होगा?

बिलकुल नहीं।

Scroll to Top