सरकार देगी मछली पालन के लिए 4 लाख का अनुदान आवेदन शुरू (Online)
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar :- बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022 | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जाता है | इससे पहले भी इस योजना के तहत बहुत सारे लोगो को राज्य सरकार के तरफ से लाभ दिया जा चुका है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar इसे लेकर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar | सरकार देगी मछली पालन के लिए 4 लाख का अनुदान आवेदन शुरू (Online)
Post Date
15/10/2022
Post Type
Sarkari Yojana
Scheme Name
मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022
Benefits
इस योजना के तहत अन्य वर्ग के लाभुको को 50 % तथा अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को 70 % अनुदान देय है |
Official Website
http://fisheries.bihar.gov.in/
Official notice date
15/10/2022
Last Date
15/11/2022
Apply Mode
Online
Yojana Short Details
इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जाता है | इससे पहले भी इस योजना के तहत बहुत सारे लोगो को राज्य सरकार के तरफ से लाभ दिया जा चुका है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए है |
क्या है मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022
बिहार सरकार के तरफ से तालाब के जीर्णोद्धार करने के लिए शुरू किया गया है | इस योजना के तहत ऐसे किसानो को तालाब खुदवाना चाहते और मछली पालन का काम करना है | उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छी योजना है | इस योजना के तहत इस योजना का उद्देश राज्य के तालाब जल -संपदाओं में पालन मत्स्यिकी को विवेकपूर्ण दोहन करते हुए मत्स्य -उत्पादन के विभिन्न श्रुखंलाओ पर योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए राज्य को मत्स्य उत्पादन के साथ -साथ मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत उन्हें अधिकतम 75% का लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ जाति वर्ग के आधार पर दिया दिया जायेगा | जिसके बारे में इस post में निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत अन्य वर्ग के लाभुको को 50 % तथा अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को 70 % अनुदान देय है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar Important document
आधार कार्ड /राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र /जमीन का नक्शा की अभिप्रमाणित प्रति /अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ,बैंक खाता, IFSC कोड सहित , उन्नत इनपुट/उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन /यांत्रिक एरेटर योजनान्तर्गत लाभिको को निजी/लीज /पट्टा पर तालाब होना आवश्यक है | तालाब के निजी स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र /अद्यतन मालगुजारी रसीद सरकारी में वैध पट्टा एवं लीज के तालाब में लीज एकरारनामा (न्यूनतम 11 माह का) आवेदन के सतह सलंग्न करना आवश्यक होगा |
बिहार समग्र गाय पालन के लोन के लिए अप्लाई करते समय ओटीपी नहीं आ रहा है कृपया कोई उपाय बताएं