सरकार देगी मछली पालन के लिए 4 लाख का अनुदान आवेदन शुरू (Online)
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar :- बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई जाती है | इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022 | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जाता है | इससे पहले भी इस योजना के तहत बहुत सारे लोगो को राज्य सरकार के तरफ से लाभ दिया जा चुका है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar इसे लेकर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar | सरकार देगी मछली पालन के लिए 4 लाख का अनुदान आवेदन शुरू (Online)
Post Date
15/10/2022
Post Type
Sarkari Yojana
Scheme Name
मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022
Benefits
इस योजना के तहत अन्य वर्ग के लाभुको को 50 % तथा अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को 70 % अनुदान देय है |
Official Website
http://fisheries.bihar.gov.in/
Official notice date
15/10/2022
Last Date
15/11/2022
Apply Mode
Online
Yojana Short Details
इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जाता है | इससे पहले भी इस योजना के तहत बहुत सारे लोगो को राज्य सरकार के तरफ से लाभ दिया जा चुका है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिए गए है |
क्या है मुख्यमंत्री तालाब मत्स्यिकी विकास योजना 2022
बिहार सरकार के तरफ से तालाब के जीर्णोद्धार करने के लिए शुरू किया गया है | इस योजना के तहत ऐसे किसानो को तालाब खुदवाना चाहते और मछली पालन का काम करना है | उनके लिए ये एक बहुत ही अच्छी योजना है | इस योजना के तहत इस योजना का उद्देश राज्य के तालाब जल -संपदाओं में पालन मत्स्यिकी को विवेकपूर्ण दोहन करते हुए मत्स्य -उत्पादन के विभिन्न श्रुखंलाओ पर योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए राज्य को मत्स्य उत्पादन के साथ -साथ मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मछली पालन के लिए अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत उन्हें अधिकतम 75% का लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ जाति वर्ग के आधार पर दिया दिया जायेगा | जिसके बारे में इस post में निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत अन्य वर्ग के लाभुको को 50 % तथा अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को 70 % अनुदान देय है |
Mukhumantri Machli Palan Yojana 2022 Bihar Important document
आधार कार्ड /राशन कार्ड /मतदाता पहचान पत्र /जमीन का नक्शा की अभिप्रमाणित प्रति /अतिपिछड़ी जाति /अनुसूचित जाति एवं जनजातियो के लाभुको को आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ,बैंक खाता, IFSC कोड सहित , उन्नत इनपुट/उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन /यांत्रिक एरेटर योजनान्तर्गत लाभिको को निजी/लीज /पट्टा पर तालाब होना आवश्यक है | तालाब के निजी स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र /अद्यतन मालगुजारी रसीद सरकारी में वैध पट्टा एवं लीज के तालाब में लीज एकरारनामा (न्यूनतम 11 माह का) आवेदन के सतह सलंग्न करना आवश्यक होगा |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।