Bihar Labour Department Vacancy 2022 :-बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों पर निकाली गयी है | ये भर्ती Consultancy Planning और Consultancy Accounts & Audit के पद के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन आज से शुरू कर दिए गये है |
Bihar Labour Department Vacancy 2022 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Labour Department Vacancy 2022 | बिहार श्रम संसाधन विभाग में आई बहाली आवेदन शुरू
Post Date
10/10/2022
Post Type
Job Vacancy
Official Website
https://bocw.bihar.gov.in/
Start Date
11/10/2022
Last Date
03/11/2022
Apply Mode
Offline
Vacancy Short Details
बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,श्रम संसाधन विभाग के तहत दो अलग-अलग प्रकार के पदों पर निकाली गयी है | ये भर्ती Consultancy Planning और Consultancy Accounts & Audit के पद के लिए निकाली गयी है|
Bihar Labour Department Vacancy 2022 आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निबंधित डाक से अपना आवेदन सचिव,बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, नियोजन भवन ,चौथा तल्ला ,सी-ब्लॉक ,बेली रोड (आयकर गोलम्बर के निकट), पटना – 800001 के पता पर विहित प्रपत्र में अद्यतन फोटो तथा शैक्षणिक /तकनिकी योग्यता/अनुभव प्रमाण पत्र की स्पष्ट छायाप्रति के साथ भेज सकते है | किसी भी परिस्थिति में अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे |
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 03/11/2022 के संध्या 05: 00 बजे अपराहन तक है | उक्त अवधि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा | आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अंकित करना आवश्यक है |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।