बेरोजगारी भत्ता online आवेदन 2020

Short description – सरकार द्वारा चलाये गए बेरोजगारी भत्ता के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | ये भत्ता उन लोगो को दिया जाता है | इंटर पास करने के बाद आगे नही पढना चाहते है |

तो ऐसे स्टूडेंट्स इस भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस आवेदन की पूरी प्रक्रिया आपको निचे पूरी डिटेल्स में बताया गया है |इस योजना के तहत ऐसे स्टूडेंट्स को  महीने में  1000 रु /- 2 बर्ष तक के लिए दिए जाते है |

तो अगर आप भी किसी कारण बस अपनी पढाई छोर चुके है या इंटर पास करने के बाद अब आगे नहीं पढना चाहते है और जॉब करना चाहते है तो आप भी इस भत्ते का लाभ उठा सकते है |

इस भत्ते के उपयोग से आप जॉब के के निकले फ्रॉम भी भर सकते है |इस बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

 

  • कोन कर सकता है आवेदन :-
  • ऐसे स्टूडेंट्स जो इंटर पास करने के बाद आगे की पढाई नहीं करना चाहते है |
  • उसके अलावा जिसकी उम्र 20 बर्ष से 25 बर्ष होनी चाहिए |
  • Important papers :-
  • इसके लिए आपको कम से कम इंटर पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |
  • आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड तथा जन्म प्रमाण आवश्यक है 
  • इसके साथ ही पारिवारिक आय प्रमाण पत्र , जिसमे पारिवारिक आय तीन लाख से ज्यादा नहीं |
  • आबेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है |
  • बेरोजगारी भत्ता के योजना में आवेदन के लिए आवेदक की 12वी की मार्कशीट तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जरुरी है |

 

  • इस फ्रॉम को भरने के लिए आपको 7 nischay yojna वेबसाइट पर जाना होगा फिर  निचे   M N S S B Y की वेबसाइट पर जाना होगा जैसे ही आप उस वेबसाइट पर जायेगे इस तरह कर इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा |                     बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना

फिर यहा आपको (new applicant Registration) का विकल्प मिलेगा | आप इस विल्कप पर क्लिक कर दे जिसके बाद सामने इस ने पेज खुल जाएगा |

Berojgari Bhatta Bihar Registration

  • इस तरह से आपके सामने एक रगिस्ट्रेशन फ्रॉम खुल कर सामने आएगा, यहाँ आपको जो भी जानकरी मागी गयी है | वो आपको देना होगा जैसे :-
  • अपना पूरा नाम 
  • ईमेल आईडी 
  • आधार नंबर 
  • आवेदक का फ़ोन नंबर 

इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको send O T P पर क्लिक करना है जो फ़ोन नंबर आपने फ्रॉम में डाला है उस नंबर पर आपको O T P प्राप्त होगा  जिसे आपको वेबसाइट में बताये गए स्थान पर भरना होगा और फिर केप्चा कोड भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने स्वय सहायता भत्ता योजना का आवेदन खुल जाएगा और आपको सभी जरुरी जानकारी डालने के बाद दस्तावेज निर्धरित सथानो में अपलोड करना होगा |आपके द्वारा दी गयी जानकारी की जांच के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा |

  • आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक भी कर सकते है | इसके लिए आपको वेबसाइट की होम पेज पर जाना होगा 
  • होम पेज पर आपको (Application Status ) का विल्कप मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |

 

Berojgari Bhatta Bihar Status

  • उस में मागी गयी जानकारी भर कर आप आपना स्टेटस चेक कर सकते है |
Important links – 
For online from apply :- Click here 
Official website :- Click here 

 

Scroll to Top