बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 | बिहार सरकार की नई योजना

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021

बिहार सरकार की नई योजना

Short description:-  बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 बिहार सरकार के द्वारा एक नई योजना चलाई जा रही है | इस योजना का नाम संपत्ति स्वामित योजना है | इस योजना को प्रधानमंत्री द्वारा पंचायती राज दिवस समारोह के मौके पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इसे लॉन्च किया जायेगा इस योजना के तहत संपत्ति के मालिको को बहुँत ही अधिक लाभ होगा |इस कार्ड की मदद से लोगो को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी | बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 इस कार्ड के होने से संपत्ति के मालिको के पास अपनी संपत्ति एक रिपोर्ट भी उपलब्ध होगा |इस योजना से जूरी सारी जानकारी जैसे इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ और भी बहुत सी जानकारी निचे दी गयी है | यह योजना बिहार के निवासियो के लिए बहुँत ही महत्वपूर्ण योजना है | इस लिए निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 Important dates

  • Start date :-  24/04/2021

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 क्या है ये योजना

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो की भूमि का सर्वे होगा | मैपिंग की जायेगी | फिर लोगो को उनकी संपत्ति चाहे भूमि हो या मकान उसका एक कार्ड दिया जायेगा |इस प्रोपर्टी कार्ड से लोगो को बहुत सारे लाभ होने वाले है |इस कार्ड की मदद से लोगो को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी |

इस कार्ड के होने से संपत्ति के मालिको के पास अपनी संपत्ति एक रिपोर्ट भी उपलब्ध होगा |स्वामित्व योजना के तहत गाँवो की भूमि की पैमाइश ड्रोन के जरिए होगी |ड्रोन  से गाँवो की सीमा के भीतर आने वाली हर प्रोपट्री का एक डिजिटल नक्शा तैयार होगा 

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • इस प्रोपर्टी कार्ड से लोगो को बहुत सारे लाभ होने वाले है |
  • इस कार्ड की मदद से लोगो को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी |
  • इस कार्ड के होने से संपत्ति के मालिको के पास अपनी संपत्ति एक रिपोर्ट भी उपलब्ध होगा |
  • स्वामित्व योजना के तहत गाँवो की भूमि की पैमाइश ड्रोन के जरिए होगी |
  • ड्रोन  से गाँवो की सीमा के भीतर आने वाली हर प्रोपट्री का एक डिजिटल नक्शा तैयार होगा |

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत संपत्ति के मालिको को बहुँत ही अधिक लाभ होगा |इस कार्ड की मदद से लोगो को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी |इस कार्ड के होने से संपत्ति के मालिको के पास अपनी संपत्ति एक रिपोर्ट भी उपलब्ध होगा |

 इस दिन की जाएगी बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 की शुरुआत

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 इसमें 24अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री , पंचायती राज मंत्री ,भूमि एवं  राजस्व मंत्री तहत संवंधित आलाधिकारी को ऑनलाइन रूप से इस कार्क्रम से जुड़ने का आग्रह किया गया  है | 

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया की 24 अप्रैल को प्रधनमंत्री विभिन्न राज्यों की कई ग्राम पंचायतो को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरुस्कृत भी करेगे | इसमें बिहार की भी कई पंचायते शामिल है |

बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 Important links
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 Click here
बिहार फसल बिमा योजना बंद हुआ सत्यापन Click here
Official website Click here

 इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Scroll to Top