बिहार फसल बिमा योजना

बिहार फसल बिमा योजना बंद हुआ सत्यापन | 34 जिलो को मिलेगा लाभ

बिहार फसल बिमा योजना बंद हुआ सत्यापन

34 जिलो को मिलेगा लाभ

Short description :- बिहार फसल बिमा योजना सहकारिता विभाग के तरफ से बिहार फसल बिमा योजना का सत्यापन बंद कर दिया गया है |इस बार इस योजना का लाभ कुल मिलकर 34 जिलो को मिलने वाला है |सहकारिता विभाग से आई नई खबर के मुताबिक विभाग ने ये फैसल देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए किया है |




बिहार फसल बिमा योजना कोरोना की वजह से फसल सहायता योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशी में देर की जा रही है |इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | क्युकी यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |



क्यों लिया गया ये फैसला :-

बिहार फसल बिमा योजना कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ये फैसला लिया गया है | सहकारिता विभाग के तरफ से ये फैसल कोरोना की वजह से लिया गया है | इस वजह से इस बार फसल सहायता योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशी में देर की जा रही है |




इस बार कितने जिले को मिलेगा बिहार फसल बिमा योजना का लाभ :-

विभाग से आई जानकारी के अनुसार इस बार सब मिलाकर 34 जिलो का चयन इस योजना के तहत लाभ के लिए किया गया है |इस योजना के तहत सरकार से सहायता लेने के लिए 16 लाख 30 हजार 288 किसान ने आवेदन किया है |



उन सभी किसानो को उनकी क्षति के अनुसार सरकार के तरफ से मदद की जाएगी |

बिहार फसल बिमा योजना कितना नुकसान पर कितना पैसा मिलेगा

बिहार फसल बीमा योजना योजना के तहत फसल में 20 फीसदी की क्षति होने पर किसान को साढ़े सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर राशी मिलेगी | अधिक नुकसान होने पर इस राशी को बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दी जाएगी |ये सहायत राशी ज्यादा से ज्यादा दो हेक्टेयर तक की ही दी जाएगी |



बिहार फसल बिमा योजना Important links
बिहार खरीफ फसल बीमा योजना 2021 Click here
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 Click here
Official website Click here

Tags :- fasal bima online bihar 2020,fasal bima online bihar 2021,bihar rajya fasal sahayata yojana 2020-21,bihar fasal sahayta yojana online 2020,bihar fasal sahayta yojana online 2021,बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन कैसे करें,bihar fasal sahayata yojana,bihar fasal bima yojana,rabi fasal 2020,bihar fasal bima 2020-21,fasal sahayata yojana bihar,bihar fasal yojana,बिहार फसल बीमा योजना 2021,bihar fasal sahayata,fasal bima yojana,rabi fasal sahayata yojana 2021

Scroll to Top