बिहार मैट्रिक पास मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 |
Short description :- बिहार मैट्रिक पास मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 बिहार बोर्ड के तरफ से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण हुए छात्रो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है |इस योजना के तहत उन छात्रो कुछ पैसे और एक लैपटॉप इनाम के रूप में दिया जायेगा| जिन्होंने ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त किये है | उन्हें पैसे ,लैपटॉप के अतिरिक्त और भी बहुत सी चीजे इनाम के रूप में दिया जायेगा |
बिहार मैट्रिक पास मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 इसके अतिरिक्त ,मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में चतुर्थ से लेकर दसवे स्थान तक प्राप्त करने वाले परिक्षार्थियो को 10 हजार रूपया एवं एक -एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा | इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी है | इस बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए सभी जानकारी को सही प्रकार से पढ़े |
क्या है ये योजना |
इस योजना के तहत केवल उन्हें लाभ दिया जायेगा | जिन्होंने ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त किये है | प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले इनाम दिया जायेगा |
उन्हें पैसे ,लैपटॉप के अतिरिक्त और भी बहुत सी चीजे इनाम के रूप में दिया जायेगा |इसके आलावा इसके अतिरिक्त ,मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में चतुर्थ से लेकर दसवे स्थान तक प्राप्त करने वाले परिक्षार्थियो को भी सरकार के तरफ से इनाम दिया जायेगा |
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ |
- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा ,2021 में प्रथम दस स्थान प्राप्त किए परीक्षर्थियो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रुपये,एक लैपटॉप एवं एक Kindle- E-Book Reader , दुतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये ,एक लैपटॉप एवं एक Kindle- E-Book Reader तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये , एक लैपटॉप एवं एक Kindle- E-Book Reader दिया जायेगा |
- इसके अतिरिक्त ,मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में चतुर्थ से लेकर दसवे स्थान तक प्राप्त करने वाले परिक्षार्थियो को 10 हजार रूपया एवं एक -एक लैपटॉप प्रदान किया जायेगा |
Official notice (आधिकारिक सूचना) |
Important links | |
बिहार इंटर पास मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 | Click here |
Bihar Board 10th Scrutiny Online Apply 2021 | Click here |
Official website | Click here |