बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप एग्जाम पुरानी तिथि बदल कर नई तिथि की गयी घोषणा |
|
Short description :-बिहार बिश्वविद्यालय परीक्षा समिती की तरफ से मैट्रिक सेंटअप एग्जाम की तिथि बदल दी गयी है और साथ ही नयी तिथि की घोषणा कर दी गयी है |इस से पहले ये सेंटअप एग्जाम 10 नवम्बर से होने वाली थी पर बिहार बिश्वविद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इस तिथि को बढ़ा कर नयी तिथि की घोषणा कर दी गयी है |इस बार कोरोना की बजह से स्टूडेंट्स के परीक्षा की तिथि में बार -बार बदलाव किया जा रहा है |
अब स्कूल के प्रधाना अध्यापक को निर्देश दिए गए है की आगे की परीक्षा को रोक दिया जाये और आगे की परीक्षा वो नयी तिथि पर ही करे | तो अब बिहार बोर्ड की तरफ से होने वाला सेंटअप एग्जाम 10 नवम्बर से न होंकर एक नयी तिथि पर होने जा रहा है |तो नयी तिथि कब से कब तक होगी मैट्रिक सेंटअप एग्जाम कब होगा जिसके बारे में आपको निचे सारी जानकारी दी गयी है | |
|
सेंटअप एग्जाम क्यो देना है जरुरी | |
ऐसे स्टूडेंट्स जो 2021 में मैट्रिक का फाइनल एग्जाम देने वाले है उन स्टूडेंट्स के लिए सेंटअप एग्जाम बहुत जरुरी है |जो भी स्टूडेंट्स सेंटअप एग्जाम नहीं देते है उस स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा |
इस लिए जो भी स्टूडेंट्स अपना मैट्रिक का फाइनल एग्जाम देना चाहते है तो सेंटअप एग्जाम जरुर दे |
|
(NEW) Exam schedule | |
तिथि प्रथम पाली | दूतीये पाली |
11 नवम्बर विज्ञान | गणित |
12 नवम्बर सामाजिक विज्ञान | अंग्रेजी |
13 नवम्बर मातृभाषा | दूतीये मातृभाषा |
17 नवम्बर ऐच्छिक विषय | |
Exam Date (परीक्षा तिथि) | |
written Exam (लिखित परीक्षा) Exam Start Date:-11/11/2020 Exam Last Date:-17/11/2020 |
Practical (प्रैक्टिकल परीक्षा)
Exam Start Date:-18/11/2020 Exam Last Date:-19/11/2020 |