नए आधार कार्ड से ऑफलाइन पहचान करना हुआ संभव

नए आधार कार्ड से ऑफलाइन पहचान करना हुआ संभव 

Short description :-UIDAI  के द्वारा नए PVC आधार कार्ड की घोषणा की गयी थी |इस बार का (पोलीविनाइल क्लोराइड) कार्ड uidai के तरफ से जारी किया जा रहा है | इस कार्ड को पहले कार्ड से अधिक सुरक्षित माना जा रहा है | uidai का दावा है की ये आधार कार्ड पहले वाले आधार कार्ड के मुकावले अधिक सुरक्षित है |इस आधार कार्ड में इस दिए हुए क्यूआर कोड के जरिये |

अब ऑफलाइन तरीके से भी पहचान का सत्यापन किया जा सकता है |लेकिन यह सत्यापन केवल एमआधार app और uidai की तरफ से अधिकृत विंडो से ही किया जा सकेगा |इस से बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस से जूरी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

PVC (पोलीविनाइल क्लोराइड)आधार कार्ड 
uidai के तरफ से इस पहले जो जानकारी दी गयी थी उसके मद्धम से कोई भी व्यक्ति uidai के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पीवीसी आधार कार्ड की लिए आर्डर कर सकता है |इस कार्ड को स्पीड पोस्ट के मद्धम से इस कार्ड को पहुचाया जाएगा |uidai  के तरफ से पीवीसी आधार कार्ड के लिए भुगतान की राशि सिर्फ 50 रुपये रखी गयी है |

कैसे पीवीसी आधार कार्ड पहले वाले आधार कार्ड से अधिक सुरक्षित है 

  • इस कार्ड पर जारी और प्रिंट करने की तारीख भी लिखी होगी |
  • कार्ड पर होलोग्राम ,घोस्ट टेक्स्ट से साथ आधार का लोगो भी होगा |
  • पीवीसी आधार कार्ड की छपाई पहले वाले आधार कार्ड से काफी बेहतर होगी |
  • ये आधार कार्ड पानी से भी सुरक्षित है |
  • इसे आसानी से पर्स में रखा जा सकता है |
  • पीवीसी आधार कार्ड के ऑर्डर करने के पांच दिनों के भीतर ही कार्ड की डिलीवरी हो जाएगी |
Important links 
Aadhar card download :- Click here 
For more details :- Click here 
Official website :- Click here 
Scroll to Top