बिहार के अंचलो में होगी डाटा एंट्री ओपरेटर एवं अन्य पदों पर बहाली | जल्दी देखे

बिहार के अंचलो में होगी डाटा एंट्री ओपरेटर एवं अन्य पदों पर बहाली

Short description :- बिहार के अंचलो में बहाली होने वाली है कैबिनेट बैठक में सरकारी मंजूरी के बाद बिहार सरकार के तरफ से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 3883 पदों पर जल्द ही बहाली कर दी जाएगी |विभाग द्वारा उन पदों की संरचना की पूरी तैयारी कर ली गयी है | जल्द ही इन पदों पे बहाली भी शुरू कर दिया जाएगा बिहार के अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों पे बहाली होने वाली है




बिहार के अंचलो में इन पदों में क्या क्या वेतनमान होने वाला है इसके बारे में भी जानकरी निकल कर आ चुकी है साथ ही कितन पदों और कौन कौन सा पद होने वाला है इसके बारे में भी जानकारी निकल कर आ चूका है पार इसका अभी विज्ञापन जारी नहीं किया गया है सूत्रों के अनुशार इसका आवेदन जल्द ही बिहार सरकार के द्वारा शुरू कर दिया जाएगा साथ ही यह बहाली इसी साल में पूरा कर लिया जाएगा तो ये एक अच्छी बात हो सकती है.
Post details (पदों का विवरण)
  • डाटा एंट्री ओपरेटर/लिपिक
  • सिस्टम एनालिस्ट
  • प्रोग्रामर
डाटा एंट्री ओपरेटर/लिपिक 3788
सिस्टम एनालिस्ट 01
प्रोग्रामर 05
डाटा एंट्री ओपरेटर/लिपिक :-सभी विभाग में 534 अंचलो में सात -सात डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करेगी |जिनकी पोस्टिंग अंचलो के नए अभिलेखागारो में होगी | इस प्रकार अंचलो में 3788 डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती होगी |जिन्हें लेवल -4 (सातवां वेतमान) के कर्मियों के बराबर वेतन मिलेगा |ये सभी बहाली स्थायी होगी | वही डाटा एंट्री ओपरेटर से लिपिक से भी काम लिए जायेगे|




राज्य के सभी 101 अनुमंडलो और 38 जिलो में एक -एक डाटा एंट्री ओपरेटर बहल किये जायेगे |जिनका वेतन लेवल -6 के कर्मियों के ही बराबर होगा |इसके आलावा जिला व अनुमंडल स्तर के राजस्व कार्यालयों में डाटा एंट्री ओपरेटर के 139 पदों पर बहाली की जाएगी इस बहाली की सबसे अच्छी बात ये है की यह एक स्थाई बहाली होने वाली है |और इसका आवेदन भी जल्दी ही शुरू होने वाली है जैसा की आप लोग जानते है की बिहार सरकार के द्वारा 2.50 लाख से ज्यादा बहाली की घोषण किया गया था और उसी में यहाँ बहाली होने वाली है.



सुचना सूत्र 

20210117 074435

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) बिहार के अंचलो में

बहाली की जानकारी सूत्र Click Here
बिहार गृह विभाग में आने वाली नई भर्ती 2021  Click Here
पंचायती राज्य विभाग भर्ती 2021 Click Here
DRDO Apprentice online form apply 2021 Click Here
Scroll to Top