बिहार कृषि इनपुट अनुदान की अंतिम तिथि बढ़ी | जल्दी देखे |

बिहार कृषि इनपुट अनुदान की अंतिम तिथि बढ़ी

Short description :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान बिहार सरकार द्वारा बिहार के किसानो के लिए कृषि इनपुट अनुदान के आवेदन के लिए तिथि निकाल दी है |अब इस अनुदान की तिथि में एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है |पहले इस अनुदान के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर थी पर अब इस तिथि में एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है | बिहार कृषि इनपुट अनुदान  अब इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | किसान बाढ़ के कारण जिनके फसल का बहुत नुकसान हुआ है वो लोग इस बाढ़ फसल छति अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है|बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान 17 जिलो के प्रतिवेदित 206 प्रभाबित प्रखंडो के 3251 किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है |अलग -अलग नुकसान दर के लिए अलग -अलग फसल छति अनुदान दिया जाएगा |इस के बारे में और अधिक जानकारी और ऑनलाइन अनुदान करने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर देखे |

Important papers (महत्वपूर्ण कागजात)बिहार कृषि इनपुट अनुदान

  • रैयत कृषक :- किसान registration नंबर Register मोबाइल नंबर अगल -बगल के दो किसानो के नाम खाता नंबर ,खेसरा नंबर ,थाना नंबर LPC ,जमाबंदी ,हाल रसीद
  • गैर-रैयत कृषक :- किसान registration नंबर Register मोबाइल नंबर स्व -घोषणा पत्र (बार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से हस्ताक्षर) अगल -बगल के दो किसानो के नाम खाता नंबर ,खेसरा नंबर ,थाना नंबर

कितना नुकसान में कितना मिलेगा फसल छति अनुदान

  • असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर |
  • संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |
  • शाशवत फसल के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर |
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा |
  • किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये अनुदान देय होगा
Important datesबिहार कृषि इनपुट अनुदान
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :-2 दिसम्बर
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :-23 दिसम्बर
Important links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार कृषि इनपुट अनुदान
ऑनलाइन आवेदन करे Link 1       Link 2             Link 3
किसान सम्मान पुरस्कार योजना Click here
पंचायत सूची देखे Click here
ऑफिसियल वेबसाइट Click here

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top