प्रधानमंत्री स्वमित्व योजना भूमि मालिको को मिलेगा प्रोपर्टी कार्ड | |
Short description:- प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत की है | इस योजना के तहत भूमि मालिको को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किया जायेगा|प्रधानमंत्री मोदी द्वारा डिजिटल भारत के सपने को एक नई उरान देने के लिए डिजिटल ढंग से इस योजना की शुरुआत की है |इस योजना के अंतर्गत उन लोगो के प्रोपटी का पूरा ब्यौरा तैयार किया जाएगा जिनके पास अपने प्रोपटी के पुरे कागजात नहीं है | ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत से ऐसी भूमि है जिनके मालिको के पास उनके कागजात उपलब्ध नहीं है इस योजना के तहत उन लोगो को प्रोपटी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा | ये पूरी प्रकिया पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगी |इस योजना के तहत शुरुआत में एक लाख प्रोपटी मालिको को उनके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर S M S के जरिये एक लिंक भेजा जाएगा | भूमि मालिक उस लिंक पर क्लिक कर अपना प्रोपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है | | |
क्या है स्वामित्व योजना | |
पंचायती राज मंत्रालय इसे लागु करानेवाले नोडल मंत्रालय है राज्यों में योजना के लिए भू -राजस्व विभाग नोडल विभाग है |ड्रोन के जरिये प्रोपटी से सर्वे के लिए सर्वे ऑफ़ इंडिया नोडल एजेंसी है | इस योजना का उददेश ग्रामीण इलाको की जमीनों का सिमकन ड्रोन सर्वे टेक्नोलोजी के जरिये करना है | | |
क्यों जरुरत परी इस योजना की | |
ब्रिटिश कल से ही गाँवों की खेतिहर जमीनों का रिकॉर्ड तो लोगो ने रखा पर घरो के तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया |कई राज्यों में गाँवों के रिहाइशी इलाको का सर्वे और मैपिंग सम्पत्ति के सत्यापन के लिहाज से नहीं हुआ | नतीजा यह हुआ की कई घरो के सम्पत्ति के कागजात मैजूद नहीं है | | |
| |
कैसे काम करेगी ऐ योजना | |
इस योजना के तहत गाँवों की आवासीय भूमि की पैमाइश ड्रोन के जरिये होगी ड्रोन से गाँवों की सीमा के भीतर आने वाली हर प्रोपटी का एक डिजिटल नक्शा तैयार किया जाएगा |हर रेवेन्यु ब्लाक की सीमा भी तय होगी |यानि कौन -सा घर कितने एरिया में है यह ड्रोन तकनीक से सटीकता से मापा जाएगा जिससे हर घर कर प्रोपट कार्ड राज्य सरकार अच्छे से तैयार कर सकेगी | | |
आवेदन करने की प्रकिया | |
| |
Important links | |
Official website – | Click here |