मुख्यमंत्री इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना आवेदन 2020

मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना 2020

कन्या उत्थान योजना 2020

Short Description- मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्सहन योजना 2020 के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है | इस योजना के अंतर्गत अविवाहित बालिका को सरकार के द्वारा कुछ पैसे प्रोत्सहन राशी के रूप में दिया जाता है| इस योजन के लिए आवेदन हर साल लिया जाता है ऐसे में 2020 में इंटरमीडिएट पास करने बाली छात्राओ की आवेदन करने का मौका फिर से दे दिया गया है ऐसे में इसका आवेदन आप खुद ऑनलाइन ही कर सकते है.इस योजना के तहत बालिका को 10000 रूपए का राशी प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है ऐसे में उन सभी छात्रों को ये पैसा मिलने वाला है जो की 2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास किये है.
इसके लिए पात्र सभी छात्राओं को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अंतरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में उत्तर इन सभी कोटि के छात्राओं की जिला वार एवं स्थान वार विवरण अपलोड कर दिया गया है। अपने लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि NIC के द्वारा विकसित ऑनलाइन पोर्टल को एक कल्याण विभाग के माध्यम से सूचनाओं को जांच कर कल्याण विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है।
Eligbilty (पात्रता)
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका को इंटरमीडिएट 2020 में पास होना जरुरी है
  • इस योजना में सिर्फ अविवाहित बालिका को ही लाभ दिया जाता है
  • योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खता होना जरुरी है
Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)
  • Application Start Date:- 12/09/2020
  • Application End Date:- Not Clear
आधिकारिक सुचना पत्र
WhatsApp Image 2020 09 12 at 11.55.38 AM
Important Documents (महत्वपूर्ण कागजात)
  • बैंक खता
  • बैंक IFSC कोड
  • बैंक शाखा नाम
  • आधार नंबर
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

Important Link (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online Click Here
Status check Click Here
Apply link 3
  1. Click Here
Apply online Link 2 Click Here
Student List Check  Click Here
Student List Check Link 2 Click Here
Application Status Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top