बिहार लेबर कार्ड

बिहार लेबर कार्ड चिकित्सा मद लाभार्थी लिस्ट जारी | ऐसे चेक करे आपको मिला 3,000 या नहीं

बिहार लेबर कार्ड चिकित्सा मद लाभार्थी लिस्ट जारी

ऐसे चेक करे आपको मिला 3,000 या नहीं

Short Description :- बिहार लेबर कार्ड धारको को बहुत सरे योजनाओ का लाभ दिया जाता है ऐसे में एक योजना है बिहार लेबर कार्ड चिकित्सा मद इस योजना में लेबर कार्ड धारको को 3,000 रूपए का सीधा लाभ दिया जाता ऐसे में हाल फ़िलहाल में बिहार सरकार के द्वारा ये मद भेजा गया था पर बहुत सरे ऐसे लेबर कार्ड धारक थे जिनको ये पता नहीं चला रहा था की हमारे किस बैंक खाते में पैसा गया है और हमें पैसा मिला है या  नहीं ऐसे में बिहार सरकार  ने लिस्ट जारी कर दिया है जिस से कोई भी लेबर कार्ड धारक खुद से चेक कर सकते है की उनको किस बैंक खाते में पैसा दिया गया है और उनको पैसा मिला है या नहीं लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया और लिंक निचे आपको मिल जायेगा
किन लोगो को मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ सिर्फ लेबर कार्ड धारको को दिया जाता है जो भवन निर्माण और कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा निर्गत किया गया लेबर कार्ड है वही इसका लाभ ले सकते है और अगर आप ये लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे और पूरी जानकारी पढ़ कर आवेदन कर सकते है जिस से आप भी इन सभी योजनाओं का लाभ  उठा सकते है और  इसकी योग्यता है है कौन ये लेबर कार्ड बनवा सकते है सभी जानकारी आपको निचे मिल जायेगा
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
बिहार लेबर कार्ड चिकित्सा मद लाभार्थी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा चेक लिस्ट लिंक पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ notification खुल कर चला आयेगा उसके बाद आपको कैसे अपना नाम चेक करना है उसके बारे में आपको हम जानकारी देते है लिस्ट चेक करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपका जिला किस अनुमंडल में पड़ता है उसी हिसाब से आप लिस्ट चेक कर पाएंगे आपके सामने आपके अनुमंडल का लिस्ट खुल कर चला आयेगा जिसमे की 4 division होगा अगर आपको पता नहीं की आपका किस division में पड़ता है तो आपको एक एक कर के लिस्ट देखना है कुछ इस प्रकार से
लिस्ट चेक करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी बिहार लेबर कार्ड
लिस्ट चेक करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास होना चाहिये जैसे :-
  • आपका अनुमंडल यानि की आपका जिला किस अनुमंडल में आता है (अनिवार्य )
  • लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर
  • लेबर का नाम
  • लेबर के पिता का नाम
  • इन में से कोई भी जानकारी होनी चाहिये
अगर इन सब के बाद भी आपको किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे
Important Links ( महत्वपूर्ण लिंक ) बिहार लेबर कार्ड
Check Payment list Click Here
Labor card list check Click Here
Bihar labour card apply 2021 Click Here
Official website Click Here

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे

Scroll to Top