Short description – बिहार मुख्यमंत्री द्वारा कन्या उथान योजना 2020 के लिए आवेदन शुरु किया है | जिसके मद्धम से वो लारकियों ऑनलाइन आवेदन कर सकती है | सरकार द्वारा कोशिश है की हर साल एक करोड़ से अधिक लारकियों को इस योजना का लाभ मिल सके |
यह योजना मुख्यमंत्री जी ने कन्याओ के उच्च शिक्षा के लिए वितीय सहायता के उदेद्श से शुरू किया है | इस योजना के अनुसार कन्या के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन के तहत कुल 54 हजार एक सौ रुपये की मदद सरकार द्वारा क्या जाएगा |
सरकार का उदेद्श कन्याओ को आत्मनिर्भर बनाना और उनके भविष्य को बेहतर करना है | कन्याओ को सशत्क बनाना और साथ ही साथ कन्याओ के संख्या को बढ़ाना है |
इस से जुरी और अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
- बिहार राज्य में किसी भी विवाहित कन्या को इस योजना का लाभ नही मिलेगा |इस योजना के जरिये बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकना भी है|
- इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल दो कन्या ही उठा सकती है |
- इस योजना के तहत कन्या के जन्म से ग्रेजुएशन तक 54 हजार एक सौ रुपये की वितिये सहायता दी जाएगी |
- लगभग 1.6 करोड़ बालिकाओं को हर साल इस योजना के तहत लाभ की प्राप्ति होगी
Important links – | |
For online apply | Click here |
Official website | Click here |
inter wala 15000 wala avedan submit nahi ho raha hai phir se nam or adhar styapan bar bar mangta hai kyu.
Sir 10th 11th ka kab tak protshahan rashi kab tak millega.