बिहार कृषि यांत्रि अनुदान योजना | आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित जल्दी करे आवेदन
January 12, 2021 January 19, 2021
जाने इस पोस्ट में क्या है
बिहार कृषि यांत्रि अनुदान योजना
आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित जल्दी करे आवेदन
Short description :- बिहार कृषि यांत्रि कृषि कार्यो को सुगम बनाने के लिए मशीनों का उपयोग किया जाता है |पर बहुत से किसान कृषि यंत्रो के दाम अधिक होने की वजह से इस खरीद नहीं पाते है |इस बजह से अपनी खेती सही प्रकार से नहीं कर पाते है |इन हालातो को देखते हुए बिहार सरकार ने कृषि यंत्रो पर अनुदान देने की घोषणा की है | इस माध्यम से जो भी किसान मशीनों की अधिक कीमत की वजह से इसे खरीद नहीं पाते है |
बिहार कृषि यांत्रि वो इन मशीनों को सब्सिडी के माध्यम से खरीद पायेगे |इस योजना के तहत 33 प्रकार के मशीनों पर सब्सिडी देने की घोषणा की गयी है |अगर आप भी इन मशीनों को सब्सिडी के माध्यम से खरीदना चाहते है तो जल्द से जल्द इस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे |क्युकी इसकी अंतिम तिथि बहुत नजदीक है |बिहार कृषि यांत्रि इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Important date
Start date for online apply :- Not know
Last date for online apply :- 15/01/2021
किस यंत्र पर कितना मिलेगा सब्सिडी
बिहार कृषि यांत्रि बिहार सरकार के द्वारा हर यंत्र के लिए अलग -अलग सब्सिडी निर्धारित की गयी है |
जैसे सूक्ष्म सिंचाई बाले यंत्र पर 90% की सब्सिडी दी जाती है |
इस के आलावा बिहार में बने कृषि यंत्रो की खरीद पर 10% अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है |
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए यंत्रो पर सामान्य श्रेणी के किसानो को 75 % का अनुदान दिया जाएगा |
परन्तु अन्यंत पिछडा वर्ग ,अनुसूचीत जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसानो के लिए 80% का सब्सिडी देने का प्रावधान है |
35 एचपी के ऊपर हाई केपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 एचपी एवं 35 एचपी के ऊपर सिड -ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के किसानो को 50 प्रतिशत दिया जाएगा |
इन्ही सब मशीनों के लिए अन्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानो को 50 % अनुदान दिया जाएगा |
बाकि सब कृषि यंत्रो पर भी इसी प्रकार से सब्सिडी दिया जाएगा |
किन -किन यंत्रो पर सब्सिडी के लिए कर सकते है आवेदन
Boom sprayer
cultivator(T/D)
happy seeder (9-11 tyne)
HDPE irrigation pipe
HDPE laminated woven layflat tube
HDPE tarpaulin sheet
Mini dal mill
Mini oil mill
Mini rubber rice mill
multi crop thresher (driven by engine/electric motor above 5 BHP)
multi crop thresher (driven by tractor 25-35 BHP)
multi crop thresher (driven by tractor above 35 BHP)
Paddy thresher (driven by engine/electric motor above 5 BHP)
Paddy thresher (driven by tractor above 35 BHP)
Plant protection equip. manual sprayer
Power duster (battery operated)
power sprayer (battery operated)
pump set (electric) up to 10 HP
और भी बहुत सारे यंत्र दिए गए है जिन पर आप सब्सिडी ले सकते है |
Important papers
बिहार कृषि यांत्रि इस अनुदान के लिए आपको इस सब दस्तावेजो की आवयश्कता होगी |