पीएम किसान सम्मान निधि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बड़ी अपडेट 2021 | अब दादा परदादा के जमीन पर नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बड़ी अपडेट 2021

अब दादा परदादा के जमीन पर नहीं मिलेगा लाभ

Short description :- पीएम किसान सम्मान निधि इस योजना के के तहत केंद्र सरकार चयनित किसानो को हर बर्ष छ: हजार रुपये देती है | ये पैसे सीधे किसानो के खाते में पहुचाई जाती है | सरकार द्वारा किसानो को ये पैसे तीन किस्त में दो -दो हजार रुपये के रूप में मिलते है | इस योजना में राज्य सरकार केवल किसानो को सत्यापित कर नाम का रिकॉर्ड भेजती है | पीएम किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब केवल उन्ही किसानो को लाभ मिलेगा |जिनके नाम से खेत होगा |पुरखो के नाम के खेत में अपने शेयर का निकाले गए भू -स्वामित्व प्रमाण पत्र से अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |इस योजना का लाभ लेने के लिए  अब हर हाल में खेत का म्यूटेशन  अपने नाम से कराना होगा |

60 लाख लोग ले रहे है इस योजना का लाभ  पीएम किसान सम्मान निधि

बिहार में पीएम किसान सम्मान निधि  इस योजना के तहत अभी 60 लाख किसान इसका लाभ ले रहे है | लेकिन राज्य में किसानो के परिवारों की संख्या 1 करोड़ 65 लाख है | इसका मतलब है की अभी आधे किसानो इस योजना नहीं जुड़ पाए है |अब नई व्यवस्था से उन्हें जुड़ने के लिए उन्हें म्यूटेशन कराना होगा |

क्या है ये नई अपडेट 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब केवल उन्ही किसानो को लाभ मिलेगा |जिनके नाम से खेत होगा |पुरखो के नाम के खेत में अपने शेयर का निकाले गए भू -स्वामित्व प्रमाण पत्र से अब इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |पीएम किसान सम्मान निधि इस योजना का लाभ लेने के लिए  अब हर हाल में खेत का म्यूटेशन  अपने नाम से कराना होगा |

इस अपडेट की अच्छी बात  पीएम किसान सम्मान निधि

इस अपडेट की अच्छी बात की अच्छी बात ये है की इस बदलाव का असर पुराने लाभुको पर नहीं पड़ेगा | लेकिन अगर कोई नया लाभूक इसके लिए आवेदन करता है तो आवेदन करने वाले को अपने नाम की जमीन का प्लौट नंबर लिखना होगा |

पिछले तीन साल से राज्य के किसानो इस योजना का लाभ ले रहे है | ये योजना सरकार द्वारा 1 दिसम्बर 2018 को लागु किया गया तह |इसका उददेश था की किसानो को आथिक रूप से सहायता प्रदान की जा सके | केंद्र सरकार ने इस योजना में अभी तक तीन बार नियमो में बदलाव किये है |
Important links  पीएम किसान सम्मान निधि
kisan samman nidhi yojna physical verification  Click here
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy   Click here
Official website   Click here

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे |

Comments are closed.

Scroll to Top