कृषि इनपुट अनुदान रदद आवेदको के लिए खुशखबरी | कभी भी रदद हुआ आवेदन तो मिलेगा पैसा जल्दी देखे

कृषि इनपुट अनुदान रदद आवेदको के लिए खुशखबरी

कभी भी रदद हुआ आवेदन तो मिलेगा पैसा जल्दी देखे

Short description :- कृषि इनपुट अनुदान जैसा की आप लोग जानते है की बिहार में बाढ़ के कारण फसल का जो नुकसान हुआ था उसके लिए बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना लाया गया था और बहुत सारे  किसानो ने इसमें आवेदन भी करते है |अब बिहार सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान के लिए अघतन भूमि लगान रसीद की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है | कृषि इनपुट अनुदान अत:  जिन भी किसानो का कृषि इनपुट अनुदान 2018-19,2019- 20 तक आवेदन अगर इस वजह से रदद हुआ है |तो अब सरकार आपके उन रदद आवेदन की जाँच कर आवेदन का पैसा आपके खाते में डाल देगी |कृषि इनपुट अनुदान 2018-19,2019- 20,2020-21 के लिए भूमि लगा रसीद की अनिवार्यता नहीं होगी |कृषि इनपुट अनुदान इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

बड़ी खुशखबरी कृषि इनपुट अनुदान

कृषि इनपुट अनुदान अब बिहार सरकार ने कृषि इनपुट अनुदान के लिए अघतन भूमि लगान रसीद की अनिवार्यता ख़त्म कर दी है |अत:  जिन भी किसानो का कृषि इनपुट अनुदान 2018-19,2019- 20 तक आवेदन अगर इस वजह से रदद हुआ है |तो अब सरकार आपके उन रदद आवेदन की जाँच कर आवेदन का पैसा आपके खाते में डाल देगी|

सरकार की घोषणा

  • बिहार के कृषि मंत्री ने रदद आवेदनों का फिर से सत्यापन करने का आदेश दिया है |
  • फसल क्षति की भरपाई के लिए किसानो को कृषि इनपुट अनुदान दिया जाना है |

कितना नुकसान पर कितना मिलेगा मुआवजा कृषि इनपुट अनुदान

नुकसान मुआवजे की राशी
20 हेक्टेयर 5 फिट बालू जमा होने पर | 12 हजार
जमीन की व्यापक क्षति होने पर | 39 हजार
प्रति हेक्टेयर पेरेनियल (सलाना) फसल में | 18 हजार
असिंचित क्षेत्र होने पर | 68 सौ
हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में फसल नष्ट होने पर | 13 हजार 500
Important links कृषि इनपुट अनुदान
आवेदन की स्थिति चेक करे यहाँ क्लिक करे
बिहार बीज अनुदान आवेदन | गरमा फसल 2021 यहाँ क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Scroll to Top