Vikas Mitra

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : बिहार विकास मित्र नई बहाली आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 :- बिहार में एक बार फिर से विकास मित्र के पदों पर भर्ती आई है | इस बारे ये भर्ती मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है, कब से कब तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |

तो अगर आपBihar Vikas Mitra Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकर की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इसबारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : Overviews

Post NameBihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : बिहार विकास मित्र नई बहाली आवेदन शुरू जल्दी करे
Post Date26/09/2023
Post TypeJob Vacancy
Vacancy Post NameBihar Vikas Mitra
Official Notice Issue Date26/09/2023
Start Date26/09/2023
Last DateMention in Article
Apply ModeOffline (Form Download)
Official WebsiteClick Here
Vacancy Short DetailsBihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : विकास मित्र के पदों पर भर्ती आई है | इस बारे ये भर्ती मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल में निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता क्या रखी गयी है, कब से कब तक आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : Important Dates

इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी गयी है | इन पदों के लिए आधिकारिक सूचना कब जारी किया गया है ,इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथि से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | 



  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 26/09/2023
  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 26/09/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 27/10/2023

Vikas Mitra

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 : Post Details

प्रखंडपंचायतरिक्तबहुलता वाली महादलित जाति का नामआरक्षण का प्रकार
बिहारीगंजराजगंज01मुसहरमहिला सुरक्षित

विकास मित्र के लिए आवेदन करने के लिए आहर्ता

  • आवेदक पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार जाति वहुलता वाले से होगे
  • जिस पंचायत /वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है , वहीँ के निवासी से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा |
  • आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी |



  • विकास मित्र के चयन में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने की स्थिति में निम्न प्रकार से चयन किया जा सकता है :- (1) नन-मैट्रिक ,(2) नौवी पास, (3) आठवीं पास , (4) सातवीं पास (5) छ्ठा पास , (6) पांचवीं पास |
  • सर्वप्रथम नन -मैट्रिक, उसके पश्चात् नवमी पास उसी प्रकार से निचे के कर्म से चयन किया जायेगा |
  • महिलाओ के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर होने पर भी उन्हें चयनित किया जायेगा | वशर्ते वे अक्षर योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुडी हो तथा उन्हें सामाजिक कार्यो में प्रगतिशील सक्रीय महिला हो |

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 : Age Limit

  • Minimum age Limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 60 years.




आवेदक की उम्र 01/01/2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित महिला पदों के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष उपलब्ध नहीं रहें पर साक्षर तक एक से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति मेकम वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी | पंचायत/वार्ड समूहों में महादलित जाति की बहुलता के आधार पर वर्ष -2010 से ही विकास मित्रो के पद सृजित है |

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदो के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले http://mahadalitmission.org/ से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्वअभिप्रमाणित करके निचे दिए गये पते पर भेज देना है |

आवेदन भेजने का पता :- प्रखंड विकास पदाधिकारी , बिहारीगंज के कार्यालय में , कार्यालय अवधि में आवेदन विहित प्रपत्र में प्राप्त किये जायेगे |

Note :- इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आपको प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारीगंज के कार्यालय से संपर्क कर सकते है |



Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 : Important Links

Home PageClick HereNew Image
For Form DownloadClick HereNew Image
Check Official NotificationClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2023 JamuiClick HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top