बिहार विकास मित्र बहाली 2022 सिर्फ मैट्रिक पास करे आवेदन
Vikas Mitra Vacancy 2022 Bihar :-बिहार में एक बार फिर से विकास मित्र के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग पंचायतो एवं क्षेत्रो में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता मैट्रिक पास रखी गयी है लेकिन अगर कोई मैट्रिक आवेदन नहीं मिलता है तो 5वीं से लेकर मैट्रिक पास तक के युवा इसके लिए आवेदन सकते है |
जैसा की आप सभी जानते की इन पदों पर भर्ती जाति के आधार पर ली जाती है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है ,कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Vikas Mitra Vacancy 2022 Bihar | बिहार विकास मित्र बहाली 2022 सिर्फ मैट्रिक पास करे आवेदन
Post Date
25/10/2022
Post Type
Job Vacancy
Vacancy Post Name
Bihar vikas mitra
Start Date
01/11/2022
Last Date
06/11/2022
Apply Mode
Offline
Official Website
https://patna.nic.in/
Vacancy Short details
विकास मित्र के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग पंचायतो एवं क्षेत्रो में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता मैट्रिक पास रखी गयी है तो 5वीं से लेकर मैट्रिक पास तक के युवा इसके लिए आवेदन सकते है
आवेदन विहित प्रपत्र में होना चाहिए | विहित प्रपत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय /नगर परिषद् /नगर पंचायत कार्यालय, संबधित नगर निगम तथा अनुमंडल कल्याण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है |
आवेदन पत्र जमा करने का स्थान रिक्ति वाले प्रखंड अथवा पटना नगर निगम अंचल क्षेत्र के संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय /शहरी क्षेत्र के लिए संबधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम का कार्यालय होगा |
निर्धारित अवधि की अंतिम तिथि तक कार्यालय अवधि में प्राप्त होने वाले आवेदनों को ही स्वीकार किया जायेगा | उक्त अवधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन अमान्य होगे |
वैसी स्थिति जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या उससे अधिक आवेदन प्राप्त होगी वैसे स्थिति में जिस आवेदक का उम्र सबसे कम हो उसका चयन किया जायेगा |
आवेदन की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी | मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुरूप किया जायेगा तथा समान मेधा अंक रहने पर ज्यादा उम्र रहने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |
चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा | मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक ,नौवी पास, आठवी पास, सातवीं पास , छठी पास एवं पांचवी पास का नियोजन किया जा सकेगा |
महिलाओ के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगा | वशर्ते वे अक्षर अंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह के स्थ जुडी हो तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रीय हो |