Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : तालाब निर्माण और पंपसेट के लिए सरकार दे रही है 7 लाख रूपये अनुदान ऑनलाइन आवेदन

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 :- बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग , बिहार के तरफ से तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर कर दिए गए है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत सरकार के तरफ से कितना लाभ मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : Overviews
Post Name Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : तालाब निर्माण और पंपसेट के लिए सरकार दे रही है 7 लाख रूपये अनुदान ऑनलाइन आवेदन
Post Date 05/08/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name “तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना (अनुसूचित जाति / जनजाति/ अति पिछड़ा)”
Start Date 05/08/2024
Last Date 30/08/2024
Apply Mode Online
Official Website fisheries.bihar.gov.in
Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : Short Details Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : बिहार के तरफ से तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर कर दिए गए है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत सरकार के तरफ से कितना लाभ मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana Online Apply

तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना (अनुसूचित जाति/ जनजाति / अति पिछड़ा) के तहत राज्य सरकार के तरफ से मत्स्य पालन से जुड़े किसानो को तालाब निर्माण एवं संबद्ध सभी इकाईयों के अधिष्ठापन के लिए 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : योजना का उद्देश

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के मत्स्य कृषको को विशेष सहायता के तहत रियरिंग तालाब निर्माण, बोरिंग पंपसेट का अधिष्ठापन , मत्स्य इनपुट , शेड का निर्माण , यांत्रिक एरेटर आदि सम्बद्ध सहायक इकैयो का एक ” पैकेज सहायता” प्रदान किया जाना है | इससे न केवल आजीविका (खाद्य एवं प्रोटीन सुरक्षा) का साधन उपलब्ध हो सकेगा बल्कि इस वर्ग के मत्स्य पालको को रोजगार एवं आमदनी का एक ठोस विकल्प भी उपलब्ध हो सकेगा |


Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : Important Dates

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 05/08/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 30/08/2024
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : योजना का क्रियान्वयन
  • तालाब मत्स्यिकी विशेष सहायता योजना, बिहार के सभी जिलो में लागु की जाएगी |
  • एक व्यक्ति/ परिवार को योजनान्तर्गत अधिकतम एक एकड़ तथा न्यूनतम 0.4 एकड़ जलक्षेत्र अर्थात 0.5 एकड़ रकवा के तालाब निर्माण पर पैकेज इकाई का लाभ अनुमान्य होगा |
  • लाभार्थी का चयन उप मत्स्य निदेशक के अध्यक्षता में कमिटी के द्वारा किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ उन्ही अनुसूचित जाति/ जनजाति के कृषको को देय होगा जो राज्य योजनान्तर्गत स्वीकृत/ कार्यान्वित पठारी क्षेत्र तालाब निर्माण आधारित योजना का लाभ प्राप्त नहीं किये हो |




Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : अनुदान देय

योजनान्तर्गत रियरिंग तालाब का निर्माण एवं संबद्ध सभी इकाईयो के अधिष्ठापन पर रु. 10.10 लाख प्रति एकड़ का 70 प्रतिशत अनुदान देय है | शेष राशि लाभार्थी द्वारा स्वयं अथवा बैंक ऋण से किया जायेगा |

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : Official Notice 

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024

Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको वितीय वर्ष (2024-25) की सभी योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे। का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : लाभार्थी का चयन
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग जिक्से पास निजी / लीज की भूमि उपलब्ध हो, इस योजना के तहत आवेदक होंगे |
  • योजनान्तार्गत तालाब निर्माण हेतु लाभुको को निजी / लीज पर भूमि होना आवश्यक है |
  • तालाब के निजी स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व हेतु भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र / अद्यतन मालगुजारी रसीद , लीज की भूमि में लीज से निबंधित इकरारनामा / नन-जुडिशियल स्टांप (1000/- रूपये) पर एकरारनामा (न्यूनतम 09 वर्ष का) आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा |
  • नन-जुडिसियल स्टांप पर एकरारनामा के मामले में भू-स्वामी/स्वामियों से भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र रसीद आवेदन के संलग्न करना आवश्यक होगा |




Talab Matsyaki Vishesh Sahayata Yojana 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Bhraman Darshan Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top