SSC Exam Calendar 2026-27: जानें कब होगी SSC CGL, CHSL, MTS, JE, Stenographer और GD Constable की परीक्षाएं

SSC Exam Calendar 2026-27

SSC Exam Calendar 2026-27: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC Exam Calendar 2026-27 जारी कर दिया है, जिसमें सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, जीडी कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत कई प्रमुख भर्ती परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं। SSC Exam Calendar 2026-27 के अनुसार, अधिकांश परीक्षाओं की प्रक्रिया मार्च 2026 से शुरू होकर विभिन्न चरणों में 2027 तक चलेगी। यह कैलेंडर उम्मीदवारों को तैयारी के लिए स्पष्ट दिशा देता है, ताकि वे समय पर आवेदन और परीक्षा की तैयारी कर सकें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर टेंटेटिव है और प्रशासनिक कारणों से बदलाव संभव है।

SSC Exam Calendar 2026-27 में नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की संभावित तिथियां दी गई हैं। उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। SSC Calendar 2026 से जुड़ी सभी जानकारी अब एक जगह उपलब्ध है, जो लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है।



SSC Exam Calendar 2026-27 : Overview

कैलेंडर जारी होने की तिथि 08 जनवरी 2026
मुख्य परीक्षाएं SSC CGL, CHSL, MTS, JE, Stenographer, GD Constable, CPO SI आदि
आवेदन शुरू होने की संभावना मार्च 2026 से (परीक्षा अनुसार)
परीक्षा अवधि मई 2026 से मार्च 2027 तक
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in
कैलेंडर प्रकार टेंटेटिव (बदलाव संभव)
डाउनलोड लिंक ssc.gov.in पर उपलब्ध

SSC Exam Calendar 2026-27 की मुख्य विशेषताएं

SSC Exam Calendar 2026-27 में कई महत्वपूर्ण बदलाव और सुविधाएं हैं:

  • मार्च 2026 से शुरूआत: JSA/LDC, SSA/UDC, ASO ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल परीक्षाओं के नोटिफिकेशन मार्च में जारी होंगे।
  • अप्रैल में बड़े नोटिफिकेशन: SSC CHSL, Stenographer Grade C&D, Combined Hindi Translators के नोटिफिकेशन अप्रैल में आएंगे।
  • जून में MTS: SSC MTS और Havaldar परीक्षा का नोटिफिकेशन जून में।
  • सितंबर में GD Constable: SSC GD 2027 का नोटिफिकेशन सितंबर 2026 में।
  • टेंटेटिव तिथियां: परीक्षाएं मई 2026 से मार्च 2027 तक विभिन्न चरणों में होंगी।
  • विस्तृत नोटिफिकेशन अलग: प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसमें योग्यता, सिलेबस, रिक्तियां आदि की जानकारी होगी।
  • SSC Calendar 2026 to 2027 PDF आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से डाउनलोड किया जा सकता है।




SSC Exam Calendar 2026-27

SSC Calendar 2026: प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां

परीक्षा का नाम नोटिफिकेशन तिथि आवेदन की अंतिम तिथि परीक्षा का महीना
JSA / LDC Grade Limited Departmental Exam 2025 16 मार्च 2026 07 अप्रैल 2026 मई 2026
SSA / UDC Grade Limited Departmental Exam 2025 16 मार्च 2026 07 अप्रैल 2026 मई 2026
ASO Grade Limited Departmental Exam 2025 16 मार्च 2026 07 अप्रैल 2026 मई 2026
Combined Graduate Level Examination (SSC CGL 2026) मार्च 2026 अप्रैल 2026 मई – जून 2026
Junior Engineer (JE) Examination 2026 मार्च 2026 अप्रैल 2026 मई – जून 2026
Selection Post Examination Phase-XIV, 2026 मार्च 2026 अप्रैल 2026 मई – जुलाई 2026
Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL 2026) अप्रैल 2026 मई 2026 जुलाई – सितंबर 2026
Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination 2026 अप्रैल 2026 मई 2026 अगस्त – सितंबर 2026
Combined Hindi Translators (JHT) Examination 2026 अप्रैल 2026 मई 2026 अगस्त – सितंबर 2026
Multi-Tasking Staff & Havaldar (SSC MTS 2026) जून 2026 जुलाई 2026 सितंबर – नवंबर 2026
Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs (CPO SI 2026) मई 2026 जून 2026 अक्टूबर – नवंबर 2026
Constables (GD) in CAPFs, NIA, SSF & Rifleman (GD) सितंबर 2026 अक्टूबर 2026 जनवरी – मार्च 2027



SSC Exam Calendar 2026-27 कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर Calendar या Examination Calendar सेक्शन पर क्लिक करें
  • SSC Calendar 2026 to 2027 PDF या 2026-2027 विकल्प चुनें
  • PDF डाउनलोड करें और सेव कर लें
  • नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें क्योंकि तारीखों में बदलाव संभव है




SSC Exam Calendar 2026-27 में आवेदन कैसे करें?

SSC Exam Calendar 2026-27 के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन लिंक खुलेगा। सामान्य प्रक्रिया:

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • संबंधित परीक्षा का नोटिफिकेशन चुनें
  • Apply Online पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन)
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
  • फीस जमा करें (जनरल/OBC के लिए परीक्षा अनुसार)
  • सबमिट करें और प्रिंट लें

SSC Exam Calendar 2026-27 : योग्यता, फीस और सिलेबस अलग नोटिफिकेशन में होंगे।




Important Links

For Online Apply  Click HereNew Image
Check Exam Calendar Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
UP Police Constable Recruitment 2026 Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here

निष्कर्ष

SSC Exam Calendar 2026 लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। मार्च 2026 से शुरू होने वाली प्रक्रिया 2027 तक चलेगी। ssc.gov.in पर जाकर कैलेंडर डाउनलोड करें और अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करें। यह कैलेंडर आपके करियर को नई दिशा देगा।

FAQs

SSC Exam Calendar 2026-27 कब जारी हुआ?

08 जनवरी 2026 को जारी हुआ। टेंटेटिव तिथियां हैं, बदलाव संभव

SSC Calendar 2026 PDF कहां से डाउनलोड करें?

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top