Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai:- बिहार सरकार के तरफ से कृषि विभाग के तरफ से मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस बार आवेदन बिहार के लखीसराय जिले में शुरू किये गये है | इसका उद्देश ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार सृजन एवं किसानो को उनके द्वारा पर मिट्टी जाँच उपलब्ध कराना है | इस योजना के तहत मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गया है | ऐसे युवा जो इसके तहत मिट्टी जाँच प्रयोगशाला खोलना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai इसके लिए लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : Overviews
| Post Name | Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : कृषि विभाग के साथ काम करने का शानदार मौका, 10वीं पास करे आवेदन |
| Post Date | 16/09/2025 |
| Post Type | Sarkari Yojana |
| Update Name | Soil Testing Lab Yojana 2025 Apply |
| District Name | Lakhisarai |
| Apply Date | 11/09/2025 to 11/10/2025 |
| Apply Mode | Online |
| Official Website | lakhisarai.nic.in |
Soil Testing Lab Yojana 2025 Lakhisarai
इसके तहत सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |
लखीसराय जिले में कुल 07 प्रखंडो में कुल 07 ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना
उद्देश :-
- मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार एवं किसानो की आय में वृध्दि करना |
- ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार का सृजन |
- मृदा परिक्षण में लगनेवाले समय को कम करना |
- किसानो को उनके द्वार पर मिट्टी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : महत्वपूर्ण तिथियाँ
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : इसके तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 11/09/2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 11/10/2025
- आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : इसके तहत मिलने वाले लाभ
| Item | Cost (Rs. in Lakh) |
| Soil Testing machinery with reagents & Sample Shaker machine and AMC for one year | 1.00 |
| Disttilied Water, pH meter, Conductivity meter , Electronic balance, Glass-ware, fitter-papers and one need based lab consumables. | 0.50 |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता
- आवेदक/लाभार्थी-उद्यमी/युवा कृषि उद्यमी/SHGs/FPOs/PACs आदि |
- आयु सीमा :- 18 – 27 वर्ष तक |
- शैक्षणिक योग्यता विज्ञान संकाय के साथ 10वीं पास तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए |
- आवेदक लखीसराय जिले का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक उद्यमी को अपेक्षित प्रमाण पत्र, पैन कार्ड , आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आवेदन
- जिले के जिला कृषि पदाधिकारी/सहायक निदेशक (रसायन) मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, लखीसराय के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा |
- आवेदक /उद्यमी सुमुह के पास अपना स्वयं का परिसर अथवा कम से कम चार वर्षो के लीज समझौते के साथ किराये का भवन होना चाहिए |
- एक प्रखंड से एक लाभार्थी का चयन किया जायेगा |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : आवेदन प्रक्रिया
ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए इच्छुक एवं योग्य लाभार्थी/ संस्था आवेदन पत्र में उल्लेखित सभी कागजातों की स्वअभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला कृषि कार्यालय / कार्यालय सहायक निदेशक (रसायन), मिट्टी जाँच प्रयोगशाला , लखीसराय के पते पर प्राप्त किया जायेगा |
आवेदन भेजने का पता :-
1. कार्यालय जिला कृषि पदाधिकार, संयुक्त कृषि भवन, ब्लॉक कैम्पस , पुरानी बाजार, लखीसराय 811311
अथवा
2. कार्यालय सहायक निदेशक (रसायन) , मिट्टी जाँच प्रयोगशाला , संयुक्त कृषि भवन, ब्लॉक कैम्पस, पुरानी बाजार , लखीसराय 811311
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai : Important Links
| For Form Download & Check Official Notification | Click Here![]() |
| All District Vacancy Check | Click Here![]() |
| Home Page | Click Here![]() |
| Join Telegram | Click Here![]() |
| Join WhatsApp | Click Here![]() |
| Soil Testing Lab Yojana 2025 | Click Here![]() |
| Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai में किन पदों पर भर्ती निकली है?
इसमें लैब असिस्टेंट, हेल्पर और कृषि विभाग से जुड़े विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai के लिए योग्यता क्या है?
उम्मीदवार को न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए।
Soil Testing Lab Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Bihar का चयन प्रक्रिया क्या होगी?
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
Soil Testing Lab Vacancy 2025 Lakhisarai के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?
अंतिम तिथि आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाएगी, जिसे उम्मीदवार समय पर चेक करें।
इन्हें भी देखे :-
- Bihar jeevika consultant vacancy 2025 : बिहार में जीविका में कंसलटेंट की आई नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Swasthya Suraksha Samiti Vacancy 2025 : बिहार आयुष्मान भारत में नई भर्ती 20 अलग-अलग प्रकार के पदों पर – ऑनलाइन शुरू
- Bihar Vikash Mitra Vacancy 2025 Sheohar: बिहार विकास मित्र भर्ती, मैट्रिक पास करें जल्द आवेदन
- Bihar Rajaswa Karamchari Bharti 2025 : बिहार में राजस्व कर्मचारी के 3303 पदों पर नई भर्ती – अधिसूचना जारी
- Bihar Jeevika Vacancy Payment Refund List 2025 : बिहार जीविका भर्ती 2025 पेमेंट रिफंड लिस्ट हुआ जारी, इन सभी को वापस मिलेगा पैसा
- BSSC Karyalay Parichari Recruitment 2025 : बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती Online Apply, Eligibility & Last Date – Link Active
- RRB Section Controller Recruitment 2025 : Apply Online for 368 Posts, Notification PDF, Eligibility, Vacancy & Last Date
- BSSC 4th Graduate Level Recruitment 2025 : BSSC CGL 4 Online Apply for 1481 Posts – Notification, Eligibility & Last Date
- IB Security Assistant MT Recruitment 2025 : IB Security Assistant Vacancy 2025 Online Apply for 455 Posts













