SIM Card Rule

SIM Card New Rule : New SIM Card Rule : अब सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव नए नियम लागु सिम कार्ड खरीदने पर पाबन्दी महत्वपूर्ण सूचना जल्दी देखे |

New SIM Card Rule :- राज्य में सिम कार्ड खरीदने को लेकर नियम एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है | जानकारी के अनुसार अब आप 3 से अधिक सिम नहीं खरीद पायेगे | राज्य सरकार के तरफ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए एक आईडी से 3 सिम ही ले सकते है | सरकार के तरफ से साइबर उपराध के बढ़ते हुए मामलो को देख कर फैसला लिया गया है |

New SIM Card Rule किन्तु ऐसे व्यक्ति को बिजनेस के लिए 3 से अधिक सिम लेना चाहते है तो सरकार के तरफ से उनके लिए अलग नियम बनाये गए है | SIM Card New Rule को लेकर सरकार के तरफ से क्या कुछ जानकारी सामने आई है | इसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार में बताई गयी है तो अगर आप बिहार राज्य के निवासी है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की आपको New SIM Card Rule के बारे में पता चल सके | 


New SIM Card Rule : Overviews

Post Name SIM Card New Rule : New SIM Card Rule : अब सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव नए नियम लागु सिम कार्ड खरीदने पर पाबन्दी महत्वपूर्ण सूचना जल्दी देखे |
Post Date 23/11/2023
Post Type Sarkari Update
Update Name SIM Card New Rule
नया नियम लागु होने की तिथि 1 October 2023
Official Website Click Here
New SIM Card Rule : Short Details New SIM Card Rule : जानकारी के अनुसार अब आप 3 से अधिक सिम नहीं खरीद पायेगे | राज्य सरकार के तरफ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए एक आईडी से 3 सिम ही ले सकते है | सरकार के तरफ से साइबर उपराध के बढ़ते हुए मामलो को देख कर फैसला लिया गया है |

New SIM Card Rule : अब एक आईडी पर रख पाएंगे तीन सिम

सिम कार्ड को लेकर ये नियम व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले सिम के लिए लगाया गया है | इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने आईडी से केवल 3 सिम ही ले सकते है | किन्तु ऐसे व्यक्ति को सिम बेचने का काम करते है और थोक में सिम कार्ड खरीदते है तो सरकार के तरफ से उसके लिए अलग से नियम बनाये गया है |




New SIM Card Rule  ऐसे व्यक्ति को थोक में सिम लेते है तो उन्हें बिजनेस श्रेणी में रखा गया है | इसके तहत 3 से अधिक सिम किस प्रकार से ले सकते है इसके तहत सरकार के तरफ से क्या कुछ जानकारी आई है इसके बारे में पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है |

SIM Card New Rule : कब से लागु हुआ है ये नियम

इस बार 1 अक्टूबर 2023 को देश में बहुत सारे नियमो में बदलाव किये गए है | जानकारी के अनुसार बिहार में इस नियम को 1 अक्टूबर 2023 को लागू कर दिया गया है | इसे लेकर ईओयु ने सभी जिलो को निर्देश दिया है | ईओयू बिहार के डीआईजी एमएस ढिल्लो ने बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग नंबरों से अपराध कर उसे बंद कर देते है | जिससे अपराधियों को पकड़ना मुश्किल हो गया है | वर्तमान में एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम निर्गत किये जाने का प्रावधान है |


New SIM Card Rule : साइबर अपराध को देखते हुए लिया गया फैसला

जैसा की आप सभी जानते है की साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है | ऐसे में अपराधी थोक में सिम खरीद कर उसका इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए करता है और अपराध के बाद उन सिम को बंद कर दिया जाता है | जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में बहुत परेशानी होती है | ये काम अपराधियों के लिए आसन इस लिए हो जाता है क्योकि वो एक आईडी की मदद से बहुत सारे सिम कार्ड खरीदते है | बिहार सरकार के तरफ से साइबर अपराध के बढ़ते मामलो को देखते हुए ये फैसला लिया गया है |

3 से ज्यादा सिम लेने के लिए करना होगा ये काम

अगर आप कोई ऐसा व्यवसाय करते है जिसमे आपको 3 से अधिक सिम की जरूरत होती है | जैसे की आप सिम बेचने का व्यवसाय करते है तो इसके लिए सरकार के तरफ से व्यवस्था की गयी है | अधिकतम तीन सिम लेने की बाद सिर्फ व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कही गयी है | अब थोक में सिम लेने वालो के लिए अलग से एक नई श्रेणी बने गयी है |




New SIM Card Rule इनको बिजनेश श्रेणी कहा जायेगा | सके तहत थोक में सिम लेने पर ग्राहकों को कॉरपोरेट पहचान संख्या या जीएसटी पंजीकरण वाला प्रमाण-पत्र समेत अन्य दस्तावेज देने होंगे | इसके साथ ही अब अगर किसी गुम या बंद पड़े सिम को चालू कराना हो तो इसके लिए ई-केवाइसी या डिजिटल केवाइसी का पालन अनिवार्य कर दिया गया है |



New SIM Card Rule : Important Links

Home Page Click HereNew Image
New rules from 1st October 2023 Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Ration Card Update Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top