Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 All District : बिहार राशन डीलर भर्ती 2025 सभी जिलो में आवेदन शुरू – आ गया नया नोटिस

Bihar Ration Dealer Vacancy 2025

Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 All District :- बिहार के सभी नागरिको के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | आपको बता दे की बिहार के सभी जिलो में जल्द ही राशन डीलर के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन लिए जायेगे | इसके तहत भर्ती को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से शुरू किये जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | अगर आप बिहार राज्य में राशन डीलर बनना चाहते है और जानना चाहते है की आपके जिले में राशन डीलर की भर्ती आई है या नही | इसेक बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 All District : बिहार राशन डीलर भर्ती 2025 सभी जिलो में आवेदन शुरू – आ गया नया नोटिस
Post Date  16/07/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  राशन डीलर 
Total Post  जिलावार नोटिस में पढ़ सकते है | 
Apply Start? 1 महीने के भीतर 
Apply Mode  Offline 
Official Website bihar.s3waas.gov.in

Bihar Ration Dealer Bharti 2025 : कब तक होगी राशन डीलर की भर्ती

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से राशन कार्ड विशेष अभियान को लेकर जानकारी दी गई है | जिसमे प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की के तरफ अगले एक महीने में लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को हर हाल में भरने का निर्देश दिया है | इसका मतलब है की राज्य के सभी जिलो में 1 महीने के भीतर राशन डीलर की भर्ती कर ली जाएगी | 



Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : पदों का विवरण
पद का नाम  पदों की संख्या 
बिहार राशन डीलर  जिलावार नोटिस में जारी किये जाते है | 



Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 All District : पात्रता

  • उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति हेतु न्यूनतम योग्यता आवेदक का मैट्रिक पास और व्यस्क होना आवश्यक है |
  • परन्तु कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
  • कंप्यूटर की समानता होने पर अधिक योग्यता को और उसमे भी समानता होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी

Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : प्राथमिकता

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिलाओ की सहयोग समितियाँ
  • पूर्व सैनिक की सहयोग समितियाँ
  • शिक्षित बेरोजगार
  • संबधित पंचायत अथवा वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगा |




Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवासीय प्रमाण पत्र

आरक्षण के दावा करने वाले अभ्यर्थी हेतु जाति प्रमाण पत्र

चरित्र प्रमाण-पत्र (पुलिस अधीक्षक से निर्गत)

आय प्रमाण पत्र

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

व्यापार स्थल विवरणी संबंधी कागजात

पर्याप्त पूंजी का साक्ष्य

शपथ पत्र

दिव्यांग श्रेणी के लाभ हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र

Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

बिहार राशन डीलर बनने के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है | आपको बता दे की इसके लिए आवेदन संबंधित अनुमंडल कार्यालय में जमा करना होगा | इच्छुक व्यक्ति अनुमंडल कार्यालय से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करके इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को इसके साथ लगाकर संबंधित अनुमंडल कार्यालय जमा कर दे |



Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : ऐसे खोजें अपने जिले में राशन डीलर भर्ती

ऑफलाइन माध्यम :- आपको अपने जिले के विभागीय कार्यालय में जाकर इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा | ये सबसे तरीका है अपने जिले की भर्ती के बारे में जानने का क्योकि कभी-कभी भर्ती को लेकर ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी अपडेट नहीं की जाती है | इसलिए अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से इसके बारे में पता करते है तो पूरी उम्मीद है की आपको समय से इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी |

ऑनलाइन माध्यम :- इसके लिए आपको अपने जिले के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | बिहार के सभी जिले का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में देखने को मिल जायेगा | आप अपने जिले के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Notice/Recruitment/Tender के सेक्शन में इसके बारे में जाँच कर सकते है |



Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : राशन डीलर बन्ने के लिए अपात्र व्यक्ति

एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी | पिता, माता, भाई, भाई की पत्नी (भाभी) , पति, पत्नी , पुत्रवधू और सौतेला भाई परिवार की परिभाषा में आयेगें |

मुखिया , सरपंच , पांच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य , जिला परिषद के सदस्य , विधायक , विधान पार्षद ,सांसद तथा नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्यकाल तक उचित मूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निरर्हित (Disqualified) रहेगे |

आटा चक्की के मालिक एवं उनके निकट संबंधियों को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |

अवयस्क या पागल या दिवालिया को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी |

आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का केन्द्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा सिद्ध दोष व्यक्ति को उचित मूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं की जाएगी |

सरकारी के लाभ का पद धारण करने वाले को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |



Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 : Important Links
All District Website link  Click HereNew Image
Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Ration Card Special Campaign 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top