Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : रेल कौशल विकास योजना 10वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 :- प्रधानमंत्री कौशल विभाग योजना के तहत रेल मंत्रालय के तरफ से रेल कौशल विकास योजना के तहत मई 2024  माह के ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाते है |  देश का कोई भी युवा इस प्रशिक्षण को ले सकते है | रेल मंत्रालय के तरफ से युवाओ को ये प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है , कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024  अगर आप भी इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : Overviews
Post Name  Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : रेल कौशल विकास योजना 10वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date  08/04/2024
Post Type  Sarkari Yojana , Free Training 
Scheme Name  Rail Kaushal Vikas Yojana 
Apply For the Training  Month? May’2024
Start Date  07/04/2024
Last Date  20/04/2024
Apply Mode  Online
Official Website  railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/
Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Short Details  Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : रेल कौशल विकास योजना के तहत मई 2024  माह के ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाते है |  देश का कोई भी युवा इस प्रशिक्षण को ले सकते है |इसके लिए आवेदन कैसे करना है , कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल देखे |

Rail Kaushal Vikas Yojana Apply 2024

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : रेल कौशल विकास योजना के तहत रेल मंत्रालय के तरफ से युवाओ को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किये जाते है | ये प्रशिक्षण उन्हें बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है | देश का कोई भी युवा इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | इसके तहत प्रशिक्षण के बाद रेल मंत्रालय के तरफ से उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से उन्हें नौकरी पाने में सुविधा होती है |



  • Job :- Candidates imparted training under ‘Rail Kaushal Vikas Yojana’ will have NO CLAIM to seek employmenton railways on the basis of such training.
  • Reservation :- There is no reservation.
  • Attendance :-75% compulsory
  • Duration of course :- 3 weeks (18 Days)
  • Pass criteria :- 55% in written, 60% in practical

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : Important Dates

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके|


  • Start date for online apply :- 07/04/2024
  • Last date for online apply :- 20/04/2024
  • Apply Mode :- Online

Rail Kaushal Vikas Yojana Online Form : Trade Details

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : इसके तहत युवाओ को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाते है | कोई भी युवा जो इसके तहत प्रशिक्षण लेना चाहते है वो अपनी पसंद से अनुसार ट्रेड का चुनाव कर सकते है | इसके तहत कौन-कौन से ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |



  • AC Mechanic
  • Carpenter
  • CNSS (Communication Network & Surveillance System)
  • Computer Basics
  • Concreting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
  • Machinist, Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying
  • Welding
  • Bar Bending and Basics of IT, S&T in Indian Railway

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : इसके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18-35 के बीच में होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत देश का कोई भी युवा आवेदन कर सकता है |




Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : Important Document

इसके तहत आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कागजात की जरूरत नहीं होगी | किन्तु जब आप प्रशिक्षण के लिए जायेगे तो आपको अपने साथ इन सभी दस्तावेजो को लेकर जाना होगा | इसके तहत प्रशिक्षण के लिए जाते समय कौन -कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |



  • Photograph and signature.
  • Matriculation mark sheet
  • Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).
  • Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card.
  • Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper.
  • Medical Certificate

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Apply Here /आवेदन करे का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Don’t Have Account? Sign Up का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको Login करना होगा |
  • इसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |




Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
aadhaar pan link status Check Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
रेल कौशल विकास योजना में सैलरी कितनी होती है?

एक बार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जब आप काम करना शुरू करेगे तो 8000 रूपए की धनराशि दी जाएगी।

कौशल विकास योजना की लास्ट डेट कब है?

कौशल विभाग योजना के तहत अलग-अलग समय पर अलग-अलग बैच के लिए आवेदन लिए जाते है | इस बार मई महीने के बैच के लिए आवेदन शुरू किये गए है इसकी अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गयी है |

रेल कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वहां आपको Apply Here /आवेदन करे का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

रेल कौशल विकास योजना के क्या फायदे हैं?

रेल कौशल विकास योजना के जरिए से देश के लाखों युवाओं को रोजगार के काबिल बनाया जाता है। इसके अंतर्गत आपको 100 घंटे का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top