QR Voter ID Card Download Online : अब QR कोड वाला वोटर कार्ड खुद से करे डाउनलोड, घर बैठे ऑनलाइन

QR Voter ID Card Download Online

QR Voter ID Card Download Online :- जैसा की आप सभी जानते है की निर्वाचन आयोग के तरफ से नया QR कोड वाला डिजिटल वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया गया है | ये वोटर कार्ड पूरी तरह से डिजिटल और पुराने वोटर कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है | ऐसे में बहुत सारे ऐसे वोटर कार्ड धारक है जो अपना नया QR कार्ड वाला वोटर कार्ड प्राप्त करना चाहते है | अगर आप भी अपना नया QR कोड वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |

QR Voter ID Card Download Online क्योकि अब आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से नया QR कोड वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | QR Voter ID Card Download Online अपना QR कोड वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


QR Voter ID Card Download Online : Overviews
Post name  QR Voter ID Card Download Online : अब QR कोड वाला वोटर कार्ड खुद से करे डाउनलोड, घर बैठे ऑनलाइन
Post Date  02/06/2025
Post Type  Important Document
Update Name  Download New Voter ID Card With QR Code
Document Name  New Voter ID Card
Download Voter Card  Online
App Name  Voter Helpline App
Official Website voters.eci.gov.in

Download QR Voter ID Card Online

QR Voter ID Card Download Online : ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो अपना नया QR कोड वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है | किन्तु उन्हें इस बारे में सही प्रकार से जानकारी नहीं है की वो कहाँ से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है | आप किस प्रकार से अपना नया QR Code वाला वोटर आईडी कार्ड खुद से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |




QR Voter ID Card Download Online अगर आप अपना QR कोड वाला वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े | 

QR Voter ID Card Download Online : ऐसे करे Voter Helpline App डाउनलोड

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone के Google Play Store में जाना होगा | 
  • वहां जाने के बाद Search Box में आपको Voter Helpline लिखकर Search करना होगा | 
  • इसके आपके सामने एक Voter Helpline App सामने आ जायेगा | 
  • उसके निचे आपको Install के विकल्प पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर लेना है |



ऐसे करे QR Voter ID Card Download Online

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Voter Helpline App को ओपन करना होगा |
  • इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर और Password के उपयोग से Login करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ आपको Download E-EPIC के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको तीन विकल्प पर EPIC नंबर, रेफरेंस नंबर, या Personal Details मिलेगे |
  • आप जिस जानकारी के माध्यम से Voter ID Card डाउनलोड करना चाहते है आपको उसका चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर OTP वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखेगा |
  • जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है |
  • आप चाहे तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते है |




QR Voter ID Card Download Online : How to Order PVC Voter ID Card Online

  • इसके लिए आपको सबसे पहले “मतदाता सेवा पोर्टल” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Sign Up” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका “Login ID & Password” मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा |
  • जहाँ आपको ” Shifting of residence/correction of entries” का विकल्प मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा |




  • इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा |
  • जहाँ आपको Application for Self & Other elector में किसी एक विकल्प पर चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको EPIC No डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने पॉप-अप खुलेगा |
  • जहाँ आपको Issue of Replacement EPIC without correction के विकल्प पर क्लिक करके Submit कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने Application Form खुलेगा |
  • जिसे सही प्रकार से भरकर Submit कर देना है |
  • इसके बाद आपको Reference Number मिलेगा |
  • जिसे आपको अपना पास सुरक्षित रखना होगा |

नोट :- अगर आपने पहले कभी इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो आप डायरेक्ट जाकर Login के विकल्प पर क्लिक करके Login कर सकते है |



QR Voter ID Card Download Online : Important Links

For Voter Helpline App Download Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
New Voter ID card online apply Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is a QR Voter ID Card?

A QR Voter ID Card is a digital version of your Voter ID card (e-EPIC) that contains a scannable QR code with key voter information like name, age, gender, address, and EPIC

Why is the QR code important on the Voter ID?

The QR code ensures faster verification, data security, and authenticity of the Voter ID when scanned by officials or during elections.

How can I download my QR Voter ID Card online?

To download: Visit https://www.nvsp.in/ or https://voterportal.eci.gov.in/ Log in or register using your mobile number/email. Enter your EPIC number or reference number. Verify using OTP. Click on “Download e-EPIC” – this version includes the QR code.

Who is eligible to download the QR Voter ID Card?

Any voter who: Has a valid EPIC number Has a mobile number linked with the Election Commission records Has completed e-KYC, if prompted

Is the QR Voter ID Card valid for use during elections?

Yes, the digital QR-coded Voter ID (e-EPIC) is valid for identity verification during elections, just like the physical Voter ID card.

What should I do if the QR code is missing or not scanning?

Ensure the e-EPIC was downloaded from the official website. If issues persist, contact the Electoral Registration Officer (ERO) or raise a complaint at https://eci.gov.in/.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top