Post Office Franchise Apply

Post Office Franchise Apply : India Post Office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी लेने का सुनहरा मौका आवेदन शुरू

Post Office Franchise Apply :- इंडिया पोस्ट ऑफिस के तरफ से ऐसे जगह जहाँ पोस्ट ऑफिस नहीं है वहां Post Office Franchise खोले जाते है | कोई भी युवा जो इसके तहत काम करना चाहता है वो Post Office Franchise खोलने के लिए आवेदन कर सकते है | भारतीय डाक विभाग पटना प्रमंडल , पटना के तहत Post Office Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी Post Office Franchise खोलना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Post Office Franchise Apply इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Post Office Franchise Apply : Overviews
Post Name Post Office Franchise Apply : India Post Office Franchise Scheme : पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइज़ी लेने का सुनहरा मौका आवेदन शुरू
Post Date 15/01/2024 
Post Type Franchise Apply 
Department Name Department of Posts Ministry of communications Government of India
Start Date Already Started
Last Date 31/01/2024
Apply Mode Offline
Official Website indiapost.gov.in
Post Office Franchise Apply Short Details Post Office Franchise Apply : कोई भी युवा जो इसके तहत काम करना चाहता है वो Post Office Franchise खोलने के लिए आवेदन कर सकते है | भारतीय डाक विभाग पटना प्रमंडल , पटना के तहत Post Office Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी Post Office Franchise खोलना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Post Office Franchise Apply

Post Office Franchise एक प्रकार से मिनी पोस्ट ऑफिस के रूप में काम करता है | इसे बहुत सारे स्थान है जहाँ पोस्ट ऑफिस खोलना संभव नहीं है वहां Post Office Franchise खोले जाते है | इसके तहत कोई भी व्यक्ति जो काम करना चाहते है तो वो Post Office Franchise खोल सकते है |




जिससे की वो आम लोगो को पोस्ट ऑफिस से जुडी सुविधा देकर कमीशन के रूप में कमाई कर सकते है | इसके तहत काम करने के लिए पोस्ट ऑफिस के तरफ से कमीशन दिया जाता है | अगर आप Post Office Franchise खोलना चाहते है तो इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |

India Post Office Franchise Scheme : Important Dates

इसके लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके |


  • Start date for apply :- Already Started
  • Last date for apply :- 31/01/2024

इच्छुक व्यक्ति/फर्म/मालिक एजेंसियां , अन्य संस्थान जैसे कार्नर शॉप, पानवाला , किरानावाला, स्टेशनरी दूकान, एवं अन्य छोटे दुकानदार विभाग के फ्रेंचाईजी के रूप में कार्य करने हेतु अपना आवेदन 31 जनवरी 2024 तक दे सकते है |

Post Office Franchise Apply : इसके तहत मिलने वाले लाभ

भारतीय डाक विभाग पटना प्रमंडल , पटना के क्षेत्रान्तर्गत डाक विभाग ने अपने फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है जिसमे डाक विभाग के स्पीड पोस्ट (पत्र एवं पार्सल) / निबधित पत्र /e-मणि आर्डर बुक करने की सुविधा होगी साथ ही साथ हर तरह के डाक दिक्त भी बिक्री हेतु उपलब्ध होगे | वे डाक जीवन विमा के प्रीमियम जमा करने के साथ ही साथ डाक जीवन बिमा के डायरेक्ट एजेंट के रूप में भी कार्य कर सकेगे |



सेवाएं ट्रांजेक्शन पर मिलने वाला कमीशन
पंजीकृत आर्टिकल की बुकिंग 03 रूपये
स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग 05 रूपये
मनी आर्डर की बुकिंग :-
100 से लेकर 200 रूपये के मूल्य के होने वाले मनी आर्डर की बुकिंग पर मिलने वाले कमीशन 200 रूपये से अधिक मूल्य के होने वाले मनी आर्डर की बुकिंग पर मिलने वाले कमीशन
03.50 रूपये , 5 रूपये
हर महीने 1000 से ज्यादा रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
डाक टिकटों और डाक स्टेशनरी और मनी आर्डर के फार्म की बिक्री पर मिलने वाला कमीशन बिक्री राशी का 05 प्रतिशत
रिटेल सर्विस 40 प्रतिशत

Post Office Franchise Apply : इसके लिए पात्रता

  • Post Office Franchise लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गयी है |
  • इसके लिए कोई भी अधिकतम उम्र सीमा नहीं रखी गयी है |
  • Post Office Franchise के आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए |
  • हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए |




Post Office Franchise Apply Official Notice

Post Office Franchise Apply

Post Office Franchise Apply : Important Documents

इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |



  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • इन्टरनेट युक्त स्मार्ट फ़ोन
  • वैध 2/4 व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस वाले को प्राथमिकता दी जाएगी |

Post Office Franchise Apply : आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको 31 जनवरी 2024 तक वरीय डाक अधीक्षक कार्यालय, पटना, प्रमंडल , पटना 800004 में जमा करना होगा |



Post Office Franchise Apply : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
India Post Recruitment 2024 for Direct agent & Field office Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
How much does it cost to open a post office franchise?

1 to 1.5 Lakhs. The applicant will have to mention the minimum business generation feasibility in the location where the franchise is proposed to open. The minimum revenue generation has to be Rs. 50000 per month that will be reviewed by the department on every biannual basis.

How do I become a post office agent?

By submitting your documentation to the district office for consideration, you can start the process of becoming an agent.

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने में कितना खर्च आता है?

1 से 1.5 लाख . आवेदक को उस स्थान पर न्यूनतम व्यवसाय सृजन व्यवहार्यता का उल्लेख करना होगा जहां फ्रेंचाइजी खोलने का प्रस्ताव है। न्यूनतम राजस्व सृजन रु. होना चाहिए. 50000 प्रति माह जिसकी विभाग द्वारा प्रत्येक द्विवार्षिक आधार पर समीक्षा की जाएगी

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top