PM SVANidhi Yojana 2024

PM SVANidhi Yojana 2024 : pm svanidhi yojana online registration-@pmsvanidhi.mohua.gov.in : पीएम स्वनिधि योजना ऐसे करे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

PM SVANidhi Yojana 2024 :- भारत सरकार के तरफ से देश में छोटा कारोबार जैसे सब्जी का ठेला लगाने वाले और फुटपाथ पर अलग-अलग प्रकार के दुकान लगाने वाले व्यक्तियों के लिए PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अपना कारोबार सही प्रकार से करने के लिए सरकार के तरफ से ऋण दिए जाते है | ये लोन उन्हें बिना किसी भी वस्तु को गिरबी रखे दी ज़ाती है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |

PM SVANidhi Yojana 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PM SVANidhi Yojana 2024 : Overviews
Post Name  PM SVANidhi Yojana 2024 : pm svanidhi yojana online registration-@pmsvanidhi.mohua.gov.in : पीएम स्वनिधि योजना ऐसे करे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
Post Date  21/01/2024
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi)
Department  Ministry o Housing and Urban Affairs
Loan Amount  10,000/- to 50,000/-
Apply Mode  Online
Official Website  pmsvanidhi.mohua.gov.in
PM SVANidhi Yojana 2024 Short Details  PM SVANidhi Yojana 2024 : छोटा कारोबार जैसे सब्जी का ठेला लगाने वाले और फुटपाथ पर अलग-अलग प्रकार के दुकान लगाने वाले व्यक्तियों के लिए PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi) चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अपना कारोबार सही प्रकार से करने के लिएय सरकार के तरफ से ऋण दिए जाते है | ये लोन उन्हें बिना किसी भी वस्तु को गिरबी रखे दी ज़ाती है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |

PM SVANidhi Yojana 2024

देश में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है स्ट्रीट वेंडर के तौर पर काम करते है | इसका मतलब है की ऐसे व्यक्ति जो फुटपाथ पर अपना कारोबार कर रहे है | जैसे की सब्जी बेचना, दूकान लगाना आदि का काम कर रहे है | ऐसे में उन्हें रोजगार करने के लिए कही बार आर्थिक तौर पर सहायता की जरूरत होती है किन्तु उनकी दुकान इतनी बड़ी नहीं होती है या फिर उनके पास कोई और व्यक्ति ऐसे नहीं होती है जिन्हें गिरबी रखकर वो ऋण लेकर अपना कारोबार कर सके | इसी को देखते हुए सरकार के तरफ से पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गयी है |




PM SVANidhi Yojana 2024 के तहत सरकार के तरफ से बिना किसी सिक्योरिटी के लोन दिए जाते है | इसका मतलब है की इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरबी रखने की जरूरत नहीं होगी | इस योजना के तहत आप कितना लोन प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | 

PM SVANidhi Yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

PM SVANidhi Yojana 2024 के तहत सरकार के तरफ से बिना किसी भी सिक्योरिटी के दिए जाते है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 10,000/- से लेकर 20,000/- और फिर 50,000/- रूपये तक ऋण दिए जाते है | ऐसे पैसे ऋण के रूप में प्राप्त करने के लिए आपको कुछ भी गिरबी रखने की जरूरत नहीं होगी | इसके साथ ही अगर आप डिजिटली पैसे का लेन-देन करते है तो आपको 12,00/- तक का कैशबैक दिया जायेगा |



Note :- इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नगर निगम/परिषद/पंचायत कार्यालय के जाकर मिल सकते है | इसके आलावा आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

PM SVANidhi Yojana 2024 : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियम) अधिनियम,2014 के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में व्यापार/विक्रय करने हेतु फुटपाथ विक्रेताओं को सर्वेक्षण करकर नगर निकाय द्वारा जारी विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) प्राप्त करना अनिवार्य है |
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनका सर्वेक्षण नहीं हो पाया है अपने संबंधित नगर निगम/परिषद/पंचायत से संपर्क कर अपना सर्वेक्षण करवा कर विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) पहचान पत्र प्राप्त कर सकते है |
  • सर्वेक्षण एवं विक्रय प्रमाण पत्र हेतु किसी प्रकार का शुल्क या अन्य राशी देय नहीं है | यह सर्वथा निशुल्क है |




  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिनके द्वारा पूर्व में ऋण हेतु आवेदन किया गया है वो बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं नगर निकाय से निर्गत फुटपाथ विक्रेताका विक्रय प्रमाण पत्र (CoV) पहचान पत्र के साथ निर्धारित तिथि पर बैंक ब्रांच में जानकर अपने आवेदन का निस्तारण करा सकते है |
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जो शहरी क्षेत्र में अपना सामान बेचते हो इस योजना का लाभ मिल सकता है |
  • ऐसे सभी फुटपाथ विक्रेता जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए नगर निकाय में निशुल्क हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है जहाँ वे आवेदन कर सकते है | फुटपाथ कर सकते है | फुटपाथ विक्रेता स्वयं भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते है जिसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |




pm svanidhi yojana online registration : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • PM SVANidhi Yojana 2024 के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Apply Loan 10K , Apply Loan 20K और Apply Loan 50K का विकल्प मिलेगा |

PM SVANidhi Yojana 2024

  • इसमें आपको अपनी जरूरत के अनुसार लोन apply पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा |
  • इस प्रकार से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Note :- अगर आप ससमय लोन का भुगतान करते है तो आपको ब्याज में छुट दी जाती है इसके साथ ही अगर बार आप ज्यादा पैसे लोन के तौर पर ले सकते है |



PM SVANidhi Yojana 2024 : ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए किये गये आवेदन की स्थिति की जाँच आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है|
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Know Your Application Status का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




PM SVANidhi Yojana 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Application Status Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
What is PM SVANidhi Scheme?

This is a Central Sector Scheme to facilitate street vendors to access affordable working capital loan for resuming their livelihoods activities, after easing of lockdown.

What are the objectives of the Scheme?

(i) To facilitate working capital loan up to `10,000 at subsidized rate of interest; (ii) To incentivize regular repayment of loan; and (iii) To reward digital transactions.

What is the tenure of the Scheme?

The Scheme shall be implemented up to March, 2022.

How long it will take to get the loan approved?

Complete process will be automated through a Mobile App and Web Portal. You will be able to check real time status of your application. Whole process, if paper/ information is complete, may take less than 30 days.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top