PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मिलेगा 80% अनुदान नलकूप और समरसेबुल लगाने के लिए – जल्दी करे ऑनलाइन

PM Krishi Sinchai Yojana 2025

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 :- कृषि विभाग के तरफ से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ को लेकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 14066 लाखरूपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है | इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जाते है और इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : Overviews
Post Name  PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मिलेगा 80% अनुदान नलकूप और समरसेबुल लगाने के लिए – जल्दी करे ऑनलाइन
Post Date  08/07/2025 
Post Type  Sarkari Yojana, Krishi Vibhag 
SCheme Name  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
Apply Mode  Online
Apply Date  Already Started
Official Website horticulture.bihar.gov.in

Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana 2025

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : सरकार के तरफ से अपने खेतो में अलग-अलग प्रकार से सूक्ष्म सिंचाई सिस्टम लगाने के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके इस योजना के तहत सरकार के तरफ से सूक्ष्म सिंचाई के अलग-अलग तकनीक के यंत्रो को लगवाने के लिए अनुदान दिए जायेगे |



सूक्ष्म सिंचाई तकनीक

  • ड्रीप सिंचाई
  • स्प्रिंकलर सिंचाई
  • रेन गन सिंचाई (उर्वरक टैंक के साथ उपयोग)

योजना का उद्देश :- कुशल जल प्रबंधन द्वारा कृषि उत्पादकता में वृद्धि

किसानो के खेत में इस तकनीक का उपयोग करने से 60 प्रतिशत सिंचाई जल की बचत तथा 25 से 35 प्रतिशत पैदावार में वृद्धि संभव है | नई तकनीक होने के कारण इसके प्रति किसानो को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर किसानो को जागरूक किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना के महत्त्व एवं जानकारी का लाभ उठा सकें |


Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : इस योजना के तहत सभी श्रेणी के किसानो को ड्रीप सिंचाई अधिष्ठापन हेतु लघु एवं सीमांत कृषकों के लिएय 80 प्रतिशत एवं अन्य कृषको के लिएय 70 प्रतिशत तथा स्प्रिंकलर सिंचाई अधिष्ठापन हेतु लघु एवं सीमांत कृषको के लिए 55 प्रतिशत एवं अन्य कृषको के लिए 45 प्रतिशत अनुदान देय होगा |



PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : अन्य अंत:क्षेप अंतर्गत व्यक्तिगत नलकूप एवं समरसेबल हेतु कृषकों को अधिकतम 40000 रूपये अनुदान देय होगा तथा इस वित्तीय वर्ष से ड्रीप सिंचाई पद्धति अपनाने वाले कृषकों को तालाब/कुआँ निर्माण पर भी कुल लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 75,000 रूपये अनुदान का प्रावधान है |

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के सभी किसान इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं। लाभार्थी को देय सब्सिडी प्रति लाभार्थी 5 हेक्टेयर की कुल सीमा तक सीमित होगी।

नोट 01 : लाभार्थी को योजना के तहत केवल बीआईएस-चिह्नित सिस्टम/घटक ही खरीदना होगा।

नोट 02 : इस योजना को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तंत्र के माध्यम से लागू किया जाना है | कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के आधार विवरण की आवश्यकता है।



PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होगी | जिसके माध्यम से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिएय कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में दी गई है |

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पता प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • कृषि भूमि के दस्तावेजों का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र




PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “Schemes” के सेक्शन में “प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) के विकल्प मिलेगा|

=>जिसके निचे “आवेदन करें” का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको आवेदन के प्रकार Individual या Group दोनों में से अपना प्रकार चुनना होगा |

=>इसके बाद आपको “DBT पंजीकरण संख्या” डालकर Search करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा |

=>जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



PM Krishi Sinchai Yojana 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Diesel Anudan 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
PM Krishi Sinchai Yojana kya hai?

PMKSY ke main components kaun se hain?

PMKSY ke 4 mukhya hisson mein kaam hota hai: AIBP (Accelerated Irrigation Benefit Programme) – Bade aur madhyam sinchai projects ko pura karna. Har Khet Ko Pani – Chhote sinchai projects aur watershed development. Per Drop More Crop – Drip aur sprinkler irrigation jaise micro-irrigation ko badhava. Watershed Development – Rainwater harvesting aur groundwater recharge.

Kaun log is yojana ka labh utha sakte hain?

✅ Chhote aur seemant kisaan ✅ Individual kisaan ya kisano ka group ✅ FPOs (Farmer Producer Organizations) ✅ Cooperative societies aur Panchayati Raj Sansthaayein ✅ Rajya Sarkar ki agencies

PMKSY ke tahat kya madad milti hai?

Micro-irrigation (drip/sprinkler) lagwane par subsidy Farm pond, check dam jaise paani sangrahak (water harvesting) structures Bade irrigation projects ke liye funding Kisano ko training aur awareness program

Micro Irrigation par kitni subsidy milti hai?

Per Drop More Crop ke tahat: Samanya kisaanon ko up to 55% tak ki subsidy milti hai SC/ST ya chhote/marginal kisaanon ko 60% tak ki subsidy milti hai Subsidy ka amount state ke hisab se thoda badal sakta hai

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top