PM Krishi Sinchai Yojana 2024

PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी अब सभी को मिलेगा लाभ जल्दी देखे

PM Krishi Sinchai Yojana 2024 :- प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना को चलाया जाता है | इस योजना के तहत मुख्यता दो कार्य यथा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत टपक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर तथा अंत:क्षेप के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने वाले किसानो को निजी नलकूप एवं पंपसेट उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के तहत सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |

इस योजना के तहत कितना लाभ दिय जायेगा , इस योजना के तहत किन्हें लाभ दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : Overviews
Post Name PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी अब सभी को मिलेगा लाभ जल्दी देखे
Post Date 31/05/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana
Benefits 80% Subsidy
Apply Mode Online
Department उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार
Official Website https://horticulture.bihar.gov.in/
Short Details मुख्यता दो कार्य यथा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के तहत टपक सिंचाई / मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबेल स्प्रिंकलर तथा अंत : क्षेप के तहत सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने वाले किसानो को निजी नलकूप एवं पंपसेट उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के तहत सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |

PradhanMantri Krishi Sinchai Yojana 2024

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से टपक सिंचाई/मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए अनुदान दिया जाता है | सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने वाले किसानो को निजी नलकूप एवं पंपसेट उपलब्ध कराया जाता है | इस योजना के तहत सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत अलग-अलग प्रकार के कृषको अलग-अलग पद्धति के अनुसार लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत कौन-सी पद्धति के अनुसार किस प्रकार के किसानो को कितना लाभ मिलता है है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |



PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अंतर्गत टपक सिंचाई/ मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर पद्धति का लाभ सभी श्रेणी के किसानो को दिया जाता है | टपक सिंचाई का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.61 लाख रूपये , मिनी और माइक्रो स्प्रिंकलर का प्रति हे. अनुमानित सांकेतिक लागत राशि 1.20 लाख रूपये है तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर का प्रति हे. सांकेतिक लागत राशि 0.27 लाख रूपये है | उपरोक्त सभी लागत राशि अधिकतम है, जिस पर जी.एस.टी. अलग से देय होगा | जी.एस.टी. किसानो द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा | उपरोक्त लागत राशि पर श्रेणीवार किसानो को देय अनुदान का प्रतिशत निम्नलिखित है :-


कृषक ड्रिप सिंचाई पद्धति पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति
केन्द्रांश मैचिंग राज्यांश अतिरिक्त टॉपअप (राज्यांश) कुल अनुदान प्रतिशत केन्द्रांश मैचिंग राज्यांश कुल अनुदान प्रतिशत
लघु एवं सीमांत 33% 22% 25% 80% 33% 22% 55%
अन्य 27% 18% 25% 70% 27% 18% 45%




PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • इच्छुक कृषक को टपक (ड्रिप)/मिनी / माइक्रो स्प्रिंकलर पध्दति के लिए न्यूनतम 0.5 एकड़ तथा अधिकतम 12.5 एकड़ (5 हेक्टेयर) तक पोर्टेबल स्प्रिंकलर पध्दति के लिए न्यूनतम 1 एकड़ तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हे.) तक लिए सहायतानुदान दी जा सकती है |
  • इस योजना का लाभ सहकारी समिति/ किसान समूह / जीविका द्वारा गठित समूह / FPO/ SHG/ NGO/ Trust/ Govt. Organisation को भी दिया जा सकता है | परन्तु अधिकतम लाभ एवं समय-सीमा किसानो के तरह ही देय होगा | अर्थात ड्रिप सिंचाई पध्दति हेतु अधिकतम 5 हे. (12.50 एकड़) तथा पोर्टेबल स्प्रिंकलर अधिकतम 2 हे. (5 एकड़) तक ही अनुदान देय होगा |
  • इस योजना का पूर्व में लाभ लिए गये कृषको के उसी भू-खंड पर पुन: 7 वर्षो के बाद ही लाभ दिया जा सकेगा |




PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Horticulture के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको आपको Schemes के सेक्शन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) का विकल्प मिलेगा |
  • जिसके निचे आपको आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको आवेदन का प्रकार चुनना होगा |
  • इसके बाद आपको DBT किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




PM Krishi Sinchai Yojana 2024 : Important Links

Home Page  Click HereNew Image
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Application Status & Other Details Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब शुरू हुई?

प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) को 2015-16 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य खेत पर पानी की भौतिक पहुंच को बढ़ाना और सुनिश्चित सिंचाई के तहत खेती योग्य क्षेत्र का विस्तार करना, कृषि जल उपयोग दक्षता में सुधार करना, स्थायी जल संरक्षण प्रथाओं को लागू करना आदि था।

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक किसान को सबसे पहले पीएम कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से वो इसके लिए के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसका लिंक आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा |

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top