PM Kisan Physical Verification 2025 : पीएम किसान लाभार्थी किसानो का सत्यापन शुरू सभी को जमा करना होगा ये फॉर्म, यहाँ से करे फॉर्म डाउनलोड

PM Kisan Physical Verification 2025

PM Kisan Physical Verification 2025 :- राज्य के सभी किसान जो पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे है उन सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है | विभाग के तरफ से सभी किसानो का फिर से फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जायेगा | ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के तहत हर साल छह रुपये का लाभ ले रहे है | उन सभी को अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा | इसके तहत कौन-कौन से किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा |

PM Kisan Physical Verification 2025 इसके तहत फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने की जरूरत क्यों है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है और पीएम किसान के तहत लाभ ले रहे है तो जल्द से जल्द जाकर अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाए | किसान किस प्रकार से अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गई है | पीएम किसान के तहत फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PM Kisan Physical Verification 2025 : Overviews
Post Name  PM Kisan Physical Verification 2025 : पीएम किसान लाभार्थी किसानो का सत्यापन शुरू सभी को जमा करना होगा ये फॉर्म, यहाँ से करे फॉर्म डाउनलोड
Post Date  07/05/2025
Post Type  PM Kisan New Update
Update Name  PM Kisan Physical Verification 2025
PM Kisan Physical Verification Mode? Offline
Form Download  Online/Offline
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
PM Kisan Physical Verification 2025 : Short Details  PM Kisan Physical Verification 2025 : विभाग के तरफ से सभी किसानो का फिर से फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जायेगा | ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के तहत हर साल छह रुपये का लाभ ले रहे है | उन सभी को अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा | इसके तहत कौन-कौन से किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा | इसके तहत फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने की जरूरत क्यों है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

PM Kisan Physical Verification 2025

राज्य के कृषि विभाग के तरफ से फिर से जिला व अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया है | जिसका मतलब है की सभी किसानो का फिर से फिजिकल वेरिफिकेशन किया जायेगा | पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेने वाले बहुत सारे ऐसे लाभुको में से कितने इनकम टैक्स देने वाले , कितने एनआरआई है , कितने नौकरी पेशा है , इसकी जाँच नहीं हुई है | इन लाभुको के द्वारा दिए गए दस्तावेजो की भी समीक्षा नहीं हुई है | जिसे देखते हुए राज्य सरकार के तरफ से किसानो का भौतिक सत्यापन किया जायेगा | 



PM Kisan Physical Verification 2025 : क्यों पड़ी फिर से भौतिक सत्यापन की आवश्यकता

समाचार पत्रों की माने तो योजना को लेकर कई तरह की तकनीकी और लापरवाही सामने आई है | जिसे देखते हुए कृषि विभाग ने हर साल जिला स्तर पर चार बार शिकायत एन अनुश्रवण निवारण समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है | ये बैठक डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होगी | राज्य के सभी कृषि व अनुमंडल पदाधिकारियों को इ-केवाईसी का भी सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है | सरकार सभी लाभुको के दस्तावेज की समीक्षा करेगी |


PM Kisan Physical Verification 2025 : इन सभी किसानो को कराना होगा भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन)

इस योजना को लेकर हुई जाँच में पता चला है की 4 लाख 84 हजार 204 लाभुको का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है | ऐसे में ये लाभुक योजना के तहत लाभ के लिए पात्र है या नहीं, इसकी जाँच नहीं हो सकी है | वर्ष 2022-23 में 239877 तथा वर्ष 2023-24 में 244327 लाभुको का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है | कृषि निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारियों और अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों को इन लाभुको को शीघ्र भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है |



PM Kisan Physical Verification 2025 : Paper Notice

PM Kisan Physical Verification 2025

PM Kisan Physical Verification 2025 : ऐसे करवाए अपना फिजिकल वेरिफिकेशन

ऐसे किसान जो अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना चाहते है | उन्हें सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर इस पर अपने किसान सलाहकार का हस्ताक्षर और कृषि समन्वयक का हस्ताक्षर करवा कर संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा कर देना है | 

नोट :- इसका फॉर्म आप डायरेक्ट इस आर्टिकल के Important Links सेक्शन में दिए गये लिंक के माध्यम से कर सकते है | 



PM Kisan Physical Verification 2025 : Important Links
For Form download  Click HereNew Image
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Pacs Member Kaise Bane 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top