PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : पीएम किसान का 21वीं क़िस्त हुआ जारी, जल्दी चेक करे आपको 2000 मिला या नहीं

PM Kisan 21th Installment 2025 OUT

PM Kisan 21th Installment 2025 OUT:- देश के सभी किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | पीएम किसान योजना के तहत 21वीं क़िस्त की राशी सभी किसानो को उनके बैंक खाते में भेज दी गई है | देश के ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे है तो उन सभी को 21वीं क़िस्त की राशी उन्हें बैंक खाते में  भेज दी गई है | पीएम किसान योजना के तहत 21वीं क़िस्त का पैसा कब और कहाँ से भेजा जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : इसके साथ ही इसके साथ ही आपको पैसा मिला या नहीं इसके बारे में आप किस प्रकार से चेक कर सकते है इसके बारे निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप पीएम किसान योजना के तहत 21वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | आपको पैसा मिला है नहीं इसके बारे में चेक करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : Overviews
Post Name  PM Kisan 21th Installment Payment Release : पीएम किसान का 21वीं क़िस्त हुआ जारी, जल्दी चेक करे आपको 2000 मिला या नहीं
Post Date  19/11/2025
Post Type Sarkari Yojana
Scheme  PM Kisan Yojana
Payment 2000
Installment  20th
Official Webste pmkisan.gov.in

PM Kisan 21th Installment Payment Release

PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : आज 19 नवम्बर 2025 को पीएम किसान योजना के तहत 21वीं क़िस्त की राशी सभी किसानो को भेज दी गई है | आपको बता दे की पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कुछ दिनों पहले ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | जिसमे पीएम किसान के 21वीं क़िस्त के पैसे किसानो को कब भेजे जायेगे इसके बारे में जानकारी दी गई थी |




PM Kisan 21th Installment 2025 OUT उस नोटिस में निर्धारित तिथि के अनुसार ही सभी किसानों को पीएम किसान के तहत 21वीं क़िस्त की राशी उनके बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी गई है | इस पैसे को कब जारी किया गया है और आप किस प्रकार से चेक कर सकते है की आपको पैसा मिला है या नहीं तो इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |


PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : कब और कहाँ से जारी हुई 21वीं क़िस्त की राशी

PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : आज 19 नवम्बर को 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन 2025 सम्मेलन से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की।

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं क़िस्त की राशी जारी होने की तिथि :- 19 नवम्बर 2025
  • कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 02:00 बजे से लाइव किया जायेगा |




PM Kisan 21th Installment 2025 OUT: ऐसे चेक करे आपको मिला है या नहीं 21वीं क़िस्त का पैसा

  • =>अपना पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • =>वहां जाने के बाद आपको “Know Your Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • =>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • => जहाँ आपको कुछ जानकारियां डालकर Submit करना होगा |
  • => इसके बाद आपके सामने इसका स्टेटस खुलकर आ जायेगा |
  • => जहाँ आपको ये जानकारी देखने को मिल जाएगी की आपको 21वीं क़िस्त का पैसा मिला है या नहीं |




PM Kisan 21th Installment 2025 OUT: ऐसे चेक करे आपको मिला या नहीं पीएम किसान का पैसा

  • अपने बैंकिंग ऐप के माध्यम से (अगर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो) : अगर आप अपने बैंक का बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करते है तो ऐप के माध्यम से आप अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है |
  • बैंक में जाकर अपना पासबुक अपडेट : अपने बैंक में जाकर आप अपना पासबुक अपडेट करवा सकते है | पासबुक अपडेट होने के बाद उसमे ये जानकारी देखने को मिल जाएगी की आपको पीएम किसान का पैसा मिला है या नहीं |
  • PFMS के माध्यम : इसके माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से अपना payment status चेक कर सकते है | जहाँ से आपको पता चल जायेगा की आपको पीएम किसान का पैसा मिला है या नहीं |




PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : PFMS के माध्यम से ऐसे चेक करे आपको मिला या नहीं पीएम किसान का पैसा

  • पीएम किसान का पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले PFMS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां आपको “Payment Status” के विकल्प पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Know your Payments का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Bank, Account Number और केप्चा डालकर Send OTP on Registered Mobile No के
  • विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा |
  • जिसे आपको वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुलकर आ जायेगी |
  • आपको DBT के माध्यम से कौन-कौन सी योजना का लाभ मिला है |




PM Kisan 21th Installment 2025 OUT : Important Links
Check PM Kisan Status  Click HereNew Image
Check Payment Status Online (PFMS) Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Kisan 3000 Payment New Update Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
PM Kisan की 21वीं किस्त कब जारी हुई?

PM Kisan Yojana की 21th Installment 2025 सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। लाभार्थी अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

PM Kisan 21th Installment में कितनी राशि मिलेगी?

लाभार्थियों को इस किस्त में ₹2000 की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाती है।

PM Kisan 21th Installment Status कैसे चेक करें?

आप PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Beneficiary Status विकल्प में अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर या बैंक खाता नंबर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अगर ₹2000 नहीं आया तो क्या करें?

अगर किस्त नहीं आई है तो: ई-KYC पूरा करें बैंक खाता आधार से लिंक करें PM Kisan helpline से संपर्क करें अपने कृषि विभाग कार्यालय से सत्यापन कराएँ

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top