PM आवास योजना इस आधार पर होती है लाभार्थी चयन

PM आवास योजना

ऐसे होती है लाभार्थी चयन की प्रकिया 

Short description :- पीएम आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत ऐसे लोग जो खुद के घर का सपना देखते है |तो सरकार ऐसे लोगो को 2.67 लाख रूपए तक ब्याज के लिए सब्सिडी ऑफर करती है |पीएम आवास योजना के तहत सरकार सरकार सस्ती मकान बनाकर बेचती है और ऐसे लोग जो खुद का मकान बनाना चाहते है तो उन्हें ब्याज सब्सिडी देती है |

तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो | जल्द से जल्द ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस योजना से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दिखे |

ऐसे होता है लाभार्थियो का चयन
  • इस चयन के लिए सरकार जरुरतमंद की पहचान सोशियो इकोनॉमिक कास्ट सेंसश 2011 यानि सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 का सहारा लेती है |जब इस एक एक बार लाभार्थी का चयन हो जाता है |
  • तो अगले स्टेप के तहत तहसील और पंचायत को शामिल करती है
  • फाइनल लिस्ट के लिए इन दोनों स्तर पर भी विचार किया जाता है |
Note :-कोरोना संकट के कारण केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गयी है |
Online आवेदन करने के लिए
  • इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • फिर होम पेज पर “Citizen Assessment “पर जा कर फिर ऑनलाइन अप्लाई कर जाये |
  • Benefits under other 3 components पर क्लिक करे |
  • ‘Check aadhar/VID no.existence’ लिखा हुआ एक पेज खुलेगा |
  • अब इस में अपना आधार नंबर दर्ज कर चेक बटन दबाए |
  • इसके बार ऑनलाइन अप्लाई के लिए फ्रॉम खुलेगा |
  • फॉर्म द्वारा मागी गयी जानकारी सही सही इस फ्रॉम में भरे |
  • इसके बाद केप्चा कोड डाल कर “Save” पर क्लिक कर दे |
  • आप इस फ्रॉम का प्रिंट आउट भी निकल सकते है |
Important links 
For more details :- Click here 
For online apply :- Click here 
Official website :- Click here 
Scroll to Top