Patna Zoo Vacancy 2026 : पटना जू में गाईड और वालिंटियर के पदों पर नई भर्ती, 12वीं पास जल्दी करे आवेदन

Patna Zoo Vacancy 2026

Patna Zoo Vacancy 2026 :- संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती जू गाईड एवं चिड़ियाघर स्वंयसेवकों (Zoo Volunteers) के लिए निकाली गई है | इन पदो के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी चिड़ियाघर में जू गाईड एवं चिड़ियाघर स्वंयसेवकों (Zoo Volunteers) के रूप में काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Patna Zoo Vacancy 2026 : इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है और इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Patna Zoo Vacancy 2026 : Overviews
Post Name  Patna Zoo Vacancy 2026 : पटना जू में गाईड और वालिंटियर के पदों पर नई भर्ती, 12वीं पास जल्दी करे आवेदन
Post Date  24.01.2026
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  जू गाईड एवं चिड़ियाघर स्वंयसेवकों (Zoo Volunteers)
Apply Date  Already Started
Apply Mode Offline
Official Website patnazoo.bihar.gov.in

Patna Zoo Vacancy 2026 : Important Dates

Patna Zoo Vacancy 2026 : इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या होने वाली इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है | तो अगर आप जू गाईड एवं जू वॉलेटियर के रूप में काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिएय आवेदन करे | 



  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- आवेदन शुरू किया जा चूका है | 
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- जल्द सूचित किया जायेगा |
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन 

Patna Zoo Vacancy 2026 : Post Details

Post Name Number of Post
जू गाईड एवं चिड़ियाघर स्वंयसेवकों (Zoo Volunteers) Updated Soon



Patna Zoo Vacancy 2026 : पात्रता

जू गाईड के लिए पात्रता

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष ।
  • पर्यटन विभाग में गाईड के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य ।
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ ।
  • हिन्दी / अंग्रेजी भाषा का ज्ञान एवं पर्यटकों से संवाद करने की क्षमता।
  • वन्यजीव, जैव-विविधता संरक्षण की
  • मूलभूत जानकारी।

जू वालिंटियर के लिए पात्रता

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष ।
  • शैक्षणिक योग्यताः कम से कम 12वीं
  • उत्तीर्ण (जीव विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन वांछनीय) ।
  • पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण एवं जनसेवा में रुचि ।
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ ।
  • हिन्दी /अंग्रेजी में संप्रेषण की क्षमता




Patna Zoo Vacancy 2026 : कार्य /दायित्व

जू गाईड के कार्य /दायित्वों की जानकारी:-

  • पर्यटकों को चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन करना, वन्यजीवों एवं वनस्पतियों की जानकारी देना तथा वन्यजीव संरक्षण के प्रति सजग करना।

जू वालिंटियर के कार्य /दायित्वों की जानकारी:-

  • आगंतुको को चिड़ियाघर के वन्यजीवों, जैव विविधता एवं चिड़ियाघर नियमों के बारे में जानकारी देना।
  • शैक्षणिक कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों एवं विशेष आयोजनों में में जू प्रबंधन को सहयोग करना।
  • भीड़ प्रबंधन, सूचना सहायता एवं स्वच्छता अनुशासन बनाए रखने में जू प्रबंधन को सहयोग करना।
  • चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा सौंपे गए अन्य दायित्वों का निर्वहन ।




Patna Zoo Vacancy 2026 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वेबसाइट अथवा पटना जू के वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निदेशक , संजय गाँधी जैविक उद्यान , पटना के कार्यालय में जमा कर सकते है |

  • जू गाईड एवं वालिंटियर को चिड़ियाघर के नियमों एवं केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • चिड़ियाघर प्रशासन के पास आवेदन स्वीकार / अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।
  • अधिक जानकारी प्राप्त करने या आवेदन प्रपत्र हेतु निदेशक, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के कार्यालय से निम्न मोबाईल संख्या 6307614127 पर सम्पर्क किया जा सकता है।




Patna Zoo Vacancy 2026 : Important Links
For Form Download & Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Police SI Prohibition Vacancy 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Patna Zoo Vacancy 2026 में आवेदन कौन कर सकता है?

12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Patna Zoo Recruitment 2026 में कौन-कौन से पद हैं?

गाइड और वॉलिंटियर के पदों पर भर्ती निकली है।

Patna Zoo Vacancy के लिए चयन कैसे होगा?

चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होगा (नोटिफिकेशन अनुसार)।

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आवेदन ऑफलाइन नोटिफिकेशन अनुसार किया जाएगा।

उम्र सीमा क्या है?

उम्र सीमा नोटिफिकेशन में जारी होगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top