Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : बिहार पंचायती राज विभाग में जिला परिषद कार्यालय में भर्ती ऑनलाइन होगा आवेदन

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 :- बिहार जिला परिषद के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आने वाली है | इसके तहत भर्ती 349 पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदो के लिए निकाली जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | पंचायती राज्य विभाग ने सभी जिलो परिषदों में दो श्रेणी में बांट कर पदाधिकारियों व कर्मियों का पद निर्धारित किया है |

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 पहली श्रेणी में 15 से अधिक प्रखंड वाली और दूसरी श्रेणी में 15 से कम प्रखंड वाली जिला परिषदों को शामिल किया गया है | पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद में अनुपयोगी 2554 अतिरिक्त पदों को सरेंडर कर दिया है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Overviews
Post Name Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : बिहार पंचायती राज विभाग में जिला परिषद कार्यालय में भर्ती ऑनलाइन होगा आवेदन
Post Date 14/03/2024 
Post Type job Vacancy 
Vacancy Post Name मुख्य योजना पदाधिकारी , जिला अभियंता ,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता एवं अन्य पद 
Total Post 349 
Start Date Updated Soon
Last Date Updated Soon
Apply Mode Updated Soon
Official Website bpsc.bih.nic.in
Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 Short Details Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदो के लिए निकाली जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | पंचायती राज्य विभाग ने सभी जिलो परिषदों में दो श्रेणी में बांट कर पदाधिकारियों व कर्मियों का पद निर्धारित किया है | पहली श्रेणी में 15 से अधिक प्रखंड वाली और दूसरी श्रेणी में 15 से कम प्रखंड वाली जिला परिषदों को शामिल किया गया है | 

Jila Parishad Office Recruitment 2024

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 जिला परिषद के तरफ से सहायक अभियंता, अवर अभियंता , निम्नवर्गीय लिपिक सहित 6 अलग-अलग पदों पर बहाली के लिए नए पद सृजित किये है | इन पदों पर बहाली के रिक्ति जल्द ही बीपीएससी , तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जाएगी | सभी पदों पर नियमित बहाली होनी चाहिए |




Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया की विभाग की ओर से नयी बिहार जिला परिषद (सेवा शर्त) नियमावली 2023 तैयार की गयी है | अब नयी नियमावली के अनुसार दो श्रेणी के जिला परिषद में तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी | जिला परिषद ही नियोजन इकाई होगी |

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Important Dates 

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन शुरू करने से पहले एक ऑफिसियल नोटिस जारी किया जायेगा | जिसमे इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी | इन पदों के लिए आवेदन तिथि को लेकर जैसे ही कोई जानकारी आती है तो उसे इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा | 



  • Start date for online apply :- Updated Soon
  • Last date for online apply :- Updated Soon
  • Apply Mode :- Online

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
मुख्य योजना पदाधिकारी 38
जिला अभियंता 34
सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी 86
कनीय अभियंता / तकनीकी सहायक स्तर 41
मुख्य लेखा पदाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी 38
निम्नवर्गीय लिपिक 112



Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Education Qualification

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जाएगी इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन शुरू करने से पहले इसके लिए ऑफिसियल नोटिस जारी किये जायेगे | जिसमे इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी दी जाएगी | इसमें शैक्षणिक योग्यता संबधित जानकारी भी जाएगी | जैसे इन पदों पर भर्ती को लेकर कोई भी जानकारी आती है तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले वो जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी|



Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Paper Notice

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Pay Scale

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इसलिए इन पदों के लिए मासिक वेतन भी अलग-अलग रखे जायेगे | इसके तहत वेतन भत्ते के साथ कौन से पद के लिए कितना मासिक दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



  • मुख्य योजना पदाधिकारी :- 87154/-
  • जिला अभियंता :- 111098/-
  • सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी :- 87154/-
  • कनीय अभियंता / तकनीकी सहायक स्तर :- 74526/-
  • मुख्य लेखा पदाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी :- 87154/-
  • निम्नवर्गीय लिपिक :- 36026/-

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन को लेकर कोई भी जानकारी आती है तो उस जानकारी को सबसे पहले इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको थोडा इंतजार करना होगा |



Panchayati Raj Vibhag Vacancy 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Bijali Vibhag Bharti 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top