- Short description – प्रधानमंत्री द्वारा गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिला के लिए एक योजना शुरू की गयी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री मात्रत्व वंदना योजना |
जिसके तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिला को 6000 रु – तक का लाभ दिया जाता है |तो अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो अपने नजदीकी आगंनवारी केन्द्रों में जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है |
इस के बारे में अधिक जानकारी निचे दी गयी है |
- क्या मातृत वंदना योजना – सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत गर्भावती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को बहुत से लाभ दिए जाते है |किन्तु इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 19 बर्ष से कम नही होनी चाहिए |सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानून के लाभ प् रही प्राइवेट या फिर पहले सभी किस्ते पा चुकी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |सरकारी कर्मचारी की सेवाशर्तो में वेतन सहित मातृत अवकाश जैसे लाभ की सुविधा पहले से ही जुरे होते है |जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने काली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है तो वह भी इस योजना का लाभ नही ले सकती है |आगंनवारी कार्यकर्त्ता , आगंनवारी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है |
- कैसे करे आवेदन –
- आगंनवारी केन्द्रों पर जा कर महिलाए इस योजना का पंजीकरण करा सकती है |
- स्वास्थ सुविधा केन्द्रों पर भी इस योजना का पंजीकरण कराया जा सकता है |
- ऐसे मिलेगा इस योजना का लाभ –
- पहली क़िस्त – यह क़िस्त रु -1000 की होती है जो गर्भावस्था के समय प्रदान की जाती है |
- दूसरी क़िस्त – इस क़िस्त में गर्भावस्थाके छह महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है दूसरी क़िस्त में लाभार्थी को रु -2000 मिलता है |
- तीसरी क़िस्त – तीसरी क़िस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है | इसके तहत लाभार्थी को रु – 2000 का लाभ दिया जाता है |
- और रु -1000 का अतिरिक्त लाभ जननी सुरक्षा के तहत महिला के प्रसव के समय दिया जाता है |
- योजना का उददेश –
- इस योजना का उददेश गर्भावस्था ,प्रसव और स्तनपान के के समय महिलाओ में जागरूक करना और माँ और बच्चे की देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ाबा देना |
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ और पोषण के लिए नगद प्रोत्साहन प्रदान करना |
- महिलाओं को पहले छह महीने के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना |
Important papers – | |
|