NMMSS Scholarship 2026 Online Apply : NMMSS स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन शुरू -मिलेगा सालाना 12,000 छात्रवृति

NMMSS Scholarship 2026

NMMSS Scholarship 2026 :- राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार, पटना के तरफ से राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा – (NMMSS) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन शुरू करने को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

NMMSS Scholarship 2026 इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


NMMSS Scholarship 2026 Online Apply : Overviews
Post Name  NMMSS Scholarship 2026 Online Apply : NMMSS स्कॉलरशिप का ऑनलाइन आवेदन शुरू -मिलेगा सालाना 12,000 छात्रवृति
Post Date  27.01.2026
Post Type  Sarkari Yojana, Education 
Scheme Name  NMMSS Scholarship 2026
Benefit Amount 12000/- रूपये छात्रवृति
Apply Date 26.01.2026 से 15.02.2026 तक
Apply Mode Online
Official Website  scert.bihar.gov.in

NMMSS Scholarship 2026

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तरफ से राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना” (National Means-cum- Merit Scholarship Scheme) योजना चलाई जाती है |




NMMSS Scholarship 2026 इसके तहत सरकार के तरफ से राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार/ भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयो / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयो में नामांकित एवं विधिवत रूप से अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को कक्षा ix से कक्षा xii तक पढाई के लिएय छात्रवृति प्रदान की जाती है | इसके तहत लाभ किस प्रकार से मिलता है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी पढ़ सकते है |

NMMSS Scholarship 2026 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से विद्यार्थियों को प्रति माह 1000/- रूपये छात्रवृति के रूप में दिए जाते है | जिसका मतलब है की उन्हें सालाना 12,000/- रूपये छात्रवृति के रूप में दी जायेगे |

इसके तहत लाभ लेने के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही इस योजना के तहत लाभ दिए जाते है | 

परीक्षा शुल्क – इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है |



NMMSS Scholarship 2026 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदकों द्वारा Online Application Portal पर Registration , Online Application Submission :- 26.01.2026 से 15.02.2026 तक |
  • आवेदकों द्वारा Submit किये गए Online Application का विद्यालय स्तर पर Online Approval :-26.01.2026 से 16.02.2026 तक |
  • Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना :-05.03.2026 से 08.03.20 26 तक
    परीक्षा तिथि :-08.03.2026 |
  • परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisionnal Answer Key) Portal पर Upload करने की तिथि :-09.03.2026 |
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों एवं औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisionnal Answer Key) पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्तियों की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि (अंतिम तिथि के उपरांत अथवा बिना वैध साक्ष्य के प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा :- 13 .03.2026




विषय  परीक्षा का समय
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)  प्रथम पाली : प्रात: 10:30 से 12 :०० बजे अपराह्न तक एवं नि:शक्त जानो के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधिक एवं लिखने में असमर्थ के लिए)
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) द्वितीय पाली अपराह्न 1 :00 बजे से 2:30 बजे अपराह्न तक एवं नि:शक्त जानो के लिए 30 मिनट अतिरिक्त (केवल दृष्टि बाधिक एवं लिखने में असमर्थ के लिए)

NMMSS Scholarship 2026 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

आवेदक शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य या राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जैसे नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय/राजकीयकृत विद्यालय एवं सभी प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर)/मान्यता प्राप्त अनुदानित अवसंरचित विद्यालय/मदरसों एवं संस्कृत विद्यालयों के कक्षा VIII के छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत (अथवा प्रतिशत अंकों) के साथ कक्षा VII की परीक्षा उत्तीर्ण हों तथा उक्त विद्यार्थियों के विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा VIII में नामांकित होना आवश्यक है। स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक अंकों का सत्यापन किया जायेगा।



जो छात्र/छात्रा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा VIII में 55% (SC एवं ST कोटि के छात्र-छात्राओं को 5% की छूट होगी) या उससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण कक्षा VIII में अध्ययनरत हैं, तथा जिनकी अभिभावक की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय रुo 3.5 लाख (तीन लाख पंचास हजार रुपये) से अधिक नहीं हो। अभिभावक आय का प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे, जो सभी राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) Academic Year 2025-26 (Project Year 2026-27) के पात्र होंगे।

अंतिम रूप से चयनित छात्र/छात्राओं को कक्षा VIII की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। SC एवं ST कोटि के छात्रों/छात्राओं को इस 5% की छूट होगी।

NMMSS Scholarship 2026 : आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दे कीNMMSS Scholarship 2026 के लिए विद्यालय चाहे तो अपने विद्यार्थीयों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | किन्तु अगर किसी कारण की वजह से विद्यालय इसके लिए आवेदन नहीं करता है तो विद्यार्थी खुद इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में पढ़ सकते है | 



विद्यालय ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :-

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “विद्यालय पंजीकरण (School Registration) “ के विकल्प पर क्लिक करके विद्यालय अपने विद्यार्थियों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

विद्यार्थी ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :-

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “छात्र पंजीकरण (Student Registration) “ के विकल्प पर क्लिक करके विद्यार्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




NMMSS Scholarship 2026 : परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या  पूर्णाक  परीक्षा की अवधि  न्यूनतम अह्र्तांक (MAT एवं SAT को जोड़कर)
समान्य के लिए  नि:शक्त (केवल नेत्रहीन) के लिए  सामान्य के लिए  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/नि:शक्त के लिए
मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT)  90  90  90 मिनट  120 मिनट  40% 32%
शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) 90  90  90 मिनट  120 मिनट 

NMMSS Scholarship 2026 : चयन प्रक्रिया

NMMSS Scholarship 2026 : इस योजना के अंतर्गत छात्रवृति के लिए अहर्त प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा आधार पर किया जायेगा |



NMMSS Scholarship 2026 :  Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
NMMS Scholarship 2026 New Rule Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
NMMSS Scholarship 2026 क्या है?

NMMSS एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना है जिसमें योग्य छात्रों को वार्षिक ₹12,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है।

NMMSS Scholarship 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हुआ?

NMMSS Scholarship 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर शुरू हो चुकी है।

NMMSS Scholarship 2026 के लिए कौन-सा योग्यता मानदंड है?

छात्र 9वीं या 10वीं कक्षा के लिए पात्र होते हैं और आय/शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण आवश्यक होता है।

NMMSS Scholarship 2026 के लिए कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

योग्य छात्रों को सालाना ₹12,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

NMMSS Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है, जिसमें Registration, Form Fill-up और Document Upload शामिल है।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top