New Aadhar Card : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव: अब आधार कार्ड में होगा सिर्फ फोटो और QR कोड

New Aadhar Card

New Aadhar Card :- UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के तरफ से सभी आधार कार्ड धारको के लिए नई जानकारी सामने आई है | आपको बता दे की UIDAI के तरफ से ये योजना बनाई जा रही है की आधार कार्ड में अब से नाम, पता, जन्म तिथि, 12-digit आधार नंबर जैसे डेमोग्राफिक विवरण को अंकित नहीं किया जायेगा | बल्कि अब से आधार कार्ड में केवल फोटो और QR code ही होगा |

New Aadhar Card  : UIDAI के तरफ से आधार कार्ड में क्या बदलाव किये जायेगे और किस प्रकार से इस नए आधार कार्ड में जानकारियां उपलब्ध होगी | यह प्रस्ताव दिसम्बर 2025 में तय किया जायेगा |  इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप एक आधार कार्ड धारक है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


New Aadhar Card : Overviews
Post Name New Aadhar Card : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव: अब आधार कार्ड में होगा सिर्फ फोटो और QR कोड
Post Date  25/11/2025
Post Type  Aadhar New Update
Update Name  New Aadhar Card
Official Website uidai.gov.in

New Aadhar Card

UIDAI के तरफ से आधार कार्ड में बहुत ही अहम बदलाव किये जा रहे है | आपको बता दे की संचार माध्यमों से ये जानकारी सामने आई है की अब से आधार कार्ड को पूरी तरह से बदल दिया जायेगा | इस बदलाव में आधार कार्ड में उपलब्ध सभी जानकारियों को हटा दिया जायेगा | अब से आधार कार्ड में व्यक्ति का फोटो और केवल एक QR उपलब्ध होगा | नए नियम के मुताबिक अब से आधार कार्ड में सिर्फ फोटो और QR code होगा | व्यक्ति से जुडी साड़ी जानकारियां इस QR code में छुपी होगी | ऐसे केवल सुरक्षित माध्यमो से ही व्यक्ति की आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारियों को देखा सकता है | 



New Aadhar Card : अब से आधार में नहीं दिखेगे ये सभी जानकारियां

जैसा की आप सभी जानते है की अभी आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि , लिंग, पता, फोटो और आधार नंबर और QR code जैसी जानकारियां होती है | नए अपडेट के बाद अब आधार कार्ड में व्यक्ति की फोटो और QR के आलावा कोई भी जानकारी नहीं होगी |


New Aadhar Card : क्यों लिया गया है ये फैसला

UIDAI के तरफ से आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव करने की तयारी की जा रही है | जैसा की आप सभी जानते है की आधार कार्ड में नाम, पता, और आधार संख्या एवं अन्य अलग-अलग प्रकार की जानकारियां होती है | ऐसे में इन सभी जानकारियो के आधार पर आसानी से नकली आधार कार्ड बनाये जा सकते है | जिसे देखते हुए UIDAI के तरफ से ये बड़ा फैसला लिया गया है |



New Aadhar Card : इन सभी जगहों से हटाये जायेगे छपे हुए विवरण

आपको बता दे की संचार माध्यमो से ये जानकारी सामने आई है की UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने कहा की कई जगह है होटल, इवेंट, सोसाइटी अब भी आधार की कॉपी लेते है ऐसे में वो आपके आधार की कॉपी को स्टोर कर लेते है, जबकि कानून ऐसा करने से रोकता है | आधार की कॉपी को स्टोर करने से आधार का गलत इस्तेमाल खतरा बढ़ जाता है |



New Aadhar Card : Important Links

Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Aadhar Card Document Update Kaise Kare Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
New Aadhaar Card 2025 में क्या बदलाव किए गए हैं?

नए आधार कार्ड में अब केवल फोटो और QR कोड रहेगा। बाकी डिटेल जैसे पता, जन्मतिथि, पिता का नाम कार्ड पर नहीं दिखेगी।

क्या QR कोड स्कैन करने पर पूरी जानकारी दिखेगी?

हाँ, UIDAI का QR कोड स्कैन करते ही आपकी पूरी Aadhaar details दिखाई देंगी—जैसे पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि।

क्या पुराना आधार कार्ड अब अमान्य हो जाएगा?

नहीं, पुराना आधार कार्ड भी मान्य रहेगा। नया Aadhaar Card सिर्फ एक अपडेटेड फॉर्मेट है।

क्या मुझे नया आधार कार्ड लेने के लिए आवेदन करना होगा?

अगर UIDAI इसे जारी करता है तो आवेदन की प्रक्रिया बताई जाएगी। अभी यह अपडेट नए डिज़ाइन/फॉर्मेट से जुड़ा बदलाव है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top