National Apprenticeship Promotion Scheme 2021

National Apprenticeship Promotion Scheme 2021

National Apprenticeship Promotion Scheme 2021

Short description :-  National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 देश में बेरोजगार को देखते हुए | भारत सरकार द्वारा एक योजना की शुरूआत की गयी थी | इस योजना का नाम है राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना | इस योजना के तहत देश के बेरोगार युवाओ को उनकी पसंदीदा कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और उन्हें इससे जुड़ा रोजगार की प्रदान किया जाता है |




इसके साथ ही सरकार द्वारा उन्हें कुछ पैसे भी दिए जाते है | इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत अपना पसंदीदा कौशल सीखकर रोजगार पाना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Bihar Panchayat Chunav Result | Bihar Panchayat Election Live Result 2021 | Bihar Panchayat Chunav अब ऑनलाइन चेक करे पंचायत चुनाव के नतीजे

National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 (राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना) क्या है ये योजना

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 जुलाई 2016 को एक योजना की शुरुआत की गयी थी | इस योजना का नाम है National Appenticeship Promotion Scheme 2021 | इस योजना में सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की लागत लगाई गयी थी |




इस योजना के तहत देश के बेरोगार युवाओ को उनकी पसंदीदा कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और उन्हें इससे जुड़ा रोजगार की प्रदान किया जाता है | इसके साथ ही सरकार द्वारा उन्हें कुछ पैसे भी दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |



इन्हें भी देखे :-Bihar Labour Card Apply 2021 | ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए आवेदन

National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 के तहत मिलने वाले लाभ

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना :- इस योजना के तहत कंपनियों को उनके विकास के लिए प्राप्त मात्रा में, आर्थिक सहायता की प्राप्त होगी |

इस योजना के तहत युवाओ तथा आम नागरिको का रोजगार के अलग-अलग और बेहतर अवसर प्रदान किये जायेगे |

इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता देकर उनका आर्थिक रूप से सशक्तिकरण भी किया जायेगा |



इस योजना के तहत लगभग 50 लाख लाभार्थियों को प्रशिक्षण सशक्तिकरण होगा |

प्रशिक्षुओं की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी जरूरत के लिए सभी प्रशिक्षुओं को आधारिकारी तौर पर 1,500 रुँपये प्रतिमाह दिए जायेगे |

इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओ को बेसिक प्रशिक्षण देने के लिए कुल 7,500 रुपये की आर्थिक सहायता की प्राप्ति होगी |


इन्हें भी देखे :-Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021 | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

ITI passed Trainees :-

कम से कम आवेदक की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |

आवेदक के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षेनिक योग्यता होनी चाहिए |

सभी आवेदकों का आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |



Double Tread ITI Trainees :-

कम से कम आवेदक की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |

आवेदक के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षेनिक योग्यता होनी चाहिए |

सभी आवेदकों का आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |

PMKY or MKS Qualified Trainees :-

कम से कम आवेदक की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |

आवेदक के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षेनिक योग्यता होनी चाहिए |

सभी आवेदकों का आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |


Other Trainees :-

कम से कम आवेदक की आयु 14 वर्ष होनी चाहिए |

आवेदक की अधिकतम उम्र 21  वर्ष होनी चाहिए |

आवेदक के पास अपने Tread के अनुसार शैक्षेनिक योग्यता होनी चाहिए |

सभी आवेदकों का आधार बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए |



इन्हें भी देखे :-CSC Registration 2021| CSC Center Kaise Khole |CSC ID Password कैसे लें

राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना का उददेश

  • देश में बेरोजगार की समस्या को समाप्त करना |
  • रोजगार के नये और बेहतरीन अवसर प्रदान करना |
  • प्रशिक्षुओं को नौकरी प्रदान कर उनका सामाजिक-आर्थिक विकास करना |
  • योजना के तहत प्रशिक्षुओं को आर्थिक खर्चो की पूर्ति के लिए मासिक तौर पर 15,00 रुपये और प्रशिक्षण देने वालो को 7500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना |
  • सभी के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना |





इन्हें भी देखे :-Ayushman Mitra Apply Online 2021 | Ayushman mitra apply online | Ayushman mitra self registration | Ayushman mitra registration kaise kare

National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिये आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • इसके आलावा आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से डायरेक्ट जा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है |



  • वहां जाने के बाद आपके सामने Registration का विकल्प पर क्लिक करे |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपने होगा |
  • जहाँ आपको Registration पर क्लिक करना होगा |
  • उस बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |




National Apprenticeship Promotion Scheme 2021 Important links
For online apply Click Here
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021 Click Here
Bihar Lok Shikayat Online Application 2021 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top