Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना मछली पालको को मिलेगा 100% अनुदान और थ्री-व्हीलर ऑनलाइन शुरू

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 :- बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से “मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना” चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के मछुआरे और मछली विक्रेताओ को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू करने को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : Overviews
Post Name Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना मछली पालको को मिलेगा 100% अनुदान और थ्री-व्हीलर ऑनलाइन शुरू
Post Date 20/03/2025
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना
Apply Date Mention in Article
Apply Mode Online
Official Website state.bihar.gov.in/ahd
Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : Short Details Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के मछुआरे और मछली विक्रेताओ को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू करने को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 योजना का उद्देश : इस योजना का मुख्य उद्देश राज्य के मछुआरों को मत्स्य शिकारमाही हेतु नि:शुल्क मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन किट तथा मत्स्य विक्रेताओ को अनुदानित दर पर मत्स्य परिवहन हेतु थ्री-व्हीलर वाहन-आईस बॉक्स सहित उपलब्ध करना है ताकि उपभोक्ताओ तक स्वच्छता हाइजीनिक अवस्था में ताज़ी मछली को पहुँचाने में सहूलियत हो तथा रोजगार के नए अवसर के साथ-साथ मछुओं एवं मत्स्य विक्रेताओं की वार्षिक आमदनी में वृद्धि हो सकेगी | 



Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन किट वितरण की योजना :- योजनान्तर्गत चयनित राज्य के मछुओं/मत्स्य विक्रेताओं/मतस्य वेंडरो लाभुको को “शत-प्रतिशत अनुदान” पर मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन किट उपलब्ध कराया जायेगा |

मत्स्य परिवहन योजना :-योजनान्तर्गत राज्य के चयनित इच्छुक मत्स्य विक्रेता जो थोक/खुदरा मत्स्य बिक्री का कार्य करते हो निर्धारित इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान पर थ्री व्हीलर-आईस बॉक्स सहित वाहन उपलब्ध कराया जायेगा |


Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 20 मार्च 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 31 मार्च 2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : लाभुकों का चयन/आहर्त्ता

  • योजनान्तर्गत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य तथा अन्य वर्ग के मछुआ/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /जीविका समूह/एफ.एफ.पी.ओ. जो मत्स्य बिक्री का कार्य करते हो, आवेदक होंगे |
  • आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा अपना मोबाइल नं. तथा बैंक शाखा का नाम , बैंक खाता संख्या , आई.एफ.सी.कोड अंकित किया जायेगा |
  • आवेदन उपरांत लाभुको का चयन, उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता गठित समिति के द्वारा की जाएगी |
  • आवेदक द्वारा अपने मत्स्य विक्रय स्थल/दुकान के साथ अपना फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड साइज़ में) आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा |
  • साथ ही आवेदक को स्वहस्ताक्षरित घोषणा-पत्र समर्पित करना होगा की मत्स्य विक्रय स्थल विवाद रहित है एवं आवेदक जिन्हें पूर्व में सदृश्य विपणन/वाहन योजना का लाभ प्राप्त है , उन्हें इस योजना का लाभ देय नहीं होगा |




Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • बैंक शाखा का नाम
  • बैंक खाता संख्या
  • आई.एफ.सी.कोड
Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को अंतिम तिथि से पहले fishries.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर होगा |



Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : योजना का क्रियान्वयन

  • चयनित लाभुक के द्वारा सूचीबद्ध आपूर्तिकर्ता एजेंसी से थ्री व्हीलर-आईस बॉक्स सहित वाहन/ मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन किट कोटेशन स्वयं प्राप्त कर जिला मत्स्य कार्यालय में समर्पित किया जायेगा |
  • चयनित लाभुको के द्वारा अपना अंशदान संबंधित एजेंसी के नाम से बैंक ड्राफ्ट के द्वारा चिन्हित एजेंसी अथवा जिला मत्स्य कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त करेंगे |
  • जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा लाभार्थी एवं एजेंसी के प्राप्त क्रमश: पावती एवं Advice से मिलान के उपरांत
  • लाभुक को वाहन/किट की आपूर्ति करने हेतु कार्यादेश संबधित एजेंसी से निर्गत की जाएगी |
  • मत्स्य शिकारमाही , विपणन किट एवं थ्री व्हीलर-आईस बॉक्स सहित वाहन का वितरण जिलो में कैंप लगाकर किया जायेगा |




Mukhymantri Machhua Kalyan Yojana 2025 : Important Links
For Online Apply  Click Here New Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Murgi Palan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click Here New Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top