Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना कृषि विभाग दे रही है पौधा लगाने के लिए पैसा आवेदन शुरू

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 :- बिहार सरकार के पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तरफ से “मुख्यमंत्री निजी पौधशाला -पॉप्लर प्रजाति के पौधे के लिए योजना के तहत पॉप्लर पौधशाला व्यवसाय से जुड़े के लिए इस योजना की शुरुआत की है | राज्य ऐसे नागरिक जो इसके तहत लाभ लेना चाहते है वो सभी इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू करने को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024 इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे और इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : Overviews
Post Name Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना कृषि विभाग दे रही है पौधा लगाने के लिए पैसा आवेदन शुरू
Post Date 17/12/2024
Post Type Sarkari Yojana , Krishi Vibhag
Scheme Name Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024
Apply Start Date Already Started
Apply Last Date 31 December 2024
Apply Mode Online
Department पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
Official Website state.bihar.gov.in/forest
Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : Short Details Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : राज्य ऐसे नागरिक जो इसके तहत लाभ लेना चाहते है वो सभी इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू करने को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे और इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25

राज्य के ऐसे किसान जो कृषि से जुड़े व्यवसाय करना चाहते है तो उन सभी को पॉप्लर प्रजाति के पौधे लगाने के लिए अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत आप जितना पौधा लगते है उस अनुसार से लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



योजना का उद्देश :

  • कृषि वानिकी में पॉप्लर वृक्षारोपण के लिए आवश्यकता के अनुरूप पौधा तैयार करना |
  • ग्रामीणों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराना |
  • राज्य के किसानो को आर्थिक सुदृढ़ीकरण

Note :- उत्तर बिहार के सभी जिले के नागरिक इस योजना के तहत लाभ ले सकते है |

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पॉप्लर प्रजाति के पौधे लगाने के अनुदान दिए जायेगे |  इस योजना के तहत चयनित किसानो को पॉप्लर के पौधों की कटिंग 10,000 (दस हजार) प्रति एकड़ के हिसाब से नि:शुल्क उपलब्ध है  लाभुको को पौधे की उत्तरजीविका के आधार पर निर्धारित राशी कुल तीन किस्तों में उपलब्ध | वर्तमान वित्तीय वर्ष यह राशी 30 रुपये प्रति पौधे (औसत)


Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : Important Dates

इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकरी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- आवेदन शुरू किया जा चूका है |
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 31 दिसम्बर 2024
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक की अपने नाम से या लीज पर (कम-से-कम तीनवर्ष तक के लिए) जमीन |
  • जमीन समतल , ऊँची एवं जल-जमाव मुक्त
  • पूंजी के रूप में न्यूनतम 20,000 (बीस हजार रूपये) प्रति एकड़ राशी बैंक में जमा |
  • जमीन पर सिंचाई की समुचित सुविधा
  • आवंटन के लिए प्रति व्यक्ति जमीं की सीमा आधा एकड़ से तीन एकड़ |




Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : Important Documents

  • भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र/अद्यतन लगान रसीद/लीज डीड की छायाप्रति
  • पूंजी के रूप में न्यूनतम 20,000/- (बीस हजार रूपये) प्रति एकड़ (आवेदित रकवा) राशी बैंक में जमा होने के प्रमाण स्वरूप बैंक पासबुक की अद्यतन छायाप्रति

Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ स्थानीय वन क्षेत्र कार्यालय या वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा |

आवेदन में पौधशाला में उगाये जाने वाले पौधों का रोपण स्थल संबधित पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है |



Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : विस्तृत जानकारी हेतु संपर्क करें

  • संबधित वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय
  • ई-मेल से जानकारी प्राप्त करने के लिए hariyalimission@gmail.com पर मेल करें |
  • अधिक जानकारी के लिए हमें कॉल करे :- 0612-2226911 (कार्यालय अवधि में)




Mukhyamantri Niji Paudhshala Yojana 2024-25 : Important Links
For Form Download  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Surya Ghar Scheme 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top