Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : इंटर पास छात्राओं मिलेगा 15,000 स्कॉलरशिप आवेदन शुरू

Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025

Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 :- बिहार बोर्ड से इंटर पास विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | बिहार सरकार के तरफ से “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना-2025” के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत लाभ को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके तहत किन्हें लाभ मिलेगा और इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

अगर आपने भी इस बार इंटर पास किया है और इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके  बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : Overviews
Post Name Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : इंटर पास छात्राओं मिलेगा 15,000 स्कॉलरशिप आवेदन शुरू
Post Date 10/06/2025
Post Type  Sarkari Yojana, Scholarship
Scheme Name   मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025
Benefit Amount  15,000/-
Department  अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
Apply Mode  Offline
Official Website state.bihar.gov.in/minoritywelfare

Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (उच्च माध्यमिक) से इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं को प्रोत्साहन के रूपये में कुछ पैसे दिए जाते है | इस योजना के तहत इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से इंटरमिडीएट प्रथम श्रेणी से कुल 1699 मुस्लिम अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा |



Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से राज्य की इंटर पास छात्राओं को 15,000/- रूपये की प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है |


Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • सरकार के तरफ से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्राओं को लाभ दिए जायेगे |
  • योजना का लाभ इंटर पास छात्राओं को लाभ दिए जायेगे |
  • योजना का लाभ केवल लड़कियों को लाभ दिए जायेगे |
  • योजना का लाभ केवल इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर लाभ दिए जायेगे |




Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बैंक पासबुक (जिस पर स्पष्ट बैंक खाता सं. एवं आई.एफ.एस.सी. कोड अंकित हो)
  • आधार कार्ड
  • स्थायी आवासीय
  • अंक पत्र
  • प्रवेश पत्र
  • मोबाइल नं.




Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किये जायेगे | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए बैंक पासबुक (जिस पर स्पष्ट बैंक खाता सं. एवं आई.एफ.एस.सी. कोड अंकित हो , आधार कार्ड स्थायी आवासीय, अंक पत्र, प्रवेश पत्र, मोबाइल नं. आदि की प्रति के साथ अपन आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर अपने शिक्षण स्थान के माध्यम से अथवा स्वयं एक सप्ताह के अन्दर अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, पटना में जमा करें |

नोट – विभाग से प्राप्त सूची को शिक्षण संस्थानवार विखण्डीकृत कर सूची संबधित विद्यालय/ महाविद्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है | 



Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : इस प्रकार से मिलता है विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना का पैसा 

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को दिया जाने वाला पैसा C.FM.S. के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाता है | इस योजना के तहत प्रति छात्रा की दर से मिलने वाला प्रोत्साहन राशी का भुगतान C.FM.S. प्रणाली के माध्यम से विद्यार्थियों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में भेजा जाता है |



Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
NSP Scholarship 2025  Apply Online Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is the Mukhyamantri Alpsankhyak Vidyarthi Protsahan Yojana?

This is a scholarship scheme by the Bihar government aimed at encouraging higher education among minority community students (especially girls) by providing financial assistance. It targets students who have passed their Intermediate (12th) exams with first-class marks from the Bihar School Examination Board.

Who is eligible to apply for this scheme?

Applicants must belong to a minority community (e.g., Muslim, Sikh, Christian, Buddhist, Jain, or Parsi). The student must be a permanent resident of Bihar. The student must have passed the Intermediate (12th) examination with first-class marks (typically 60% or above) from the Bihar School Examination Board. The scheme primarily targets female students, though some sources indicate it may extend to all minority students in certain cases.

How much financial assistance is provided under this scheme?

Eligible students receive a scholarship of ₹15,000 as an incentive. Additionally, students may be eligible for an extra ₹25,000 under the Inter Protsahan Yojana, making a total of up to ₹40,000 for those qualifying for both schemes.

What is the purpose of this scheme?

The scheme aims to: Encourage minority students, especially girls, to pursue higher education. Reduce financial barriers to education. Promote educational advancement and empowerment within the minority community in Bihar.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top