Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : बिहार सरकार दे रही है 5 लाख रूपये लोन रोजगार के लिए, ऐसे करे आवेदन

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 :- मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार सृजन के लिए अलग-अलग योजना के तहत लाभ दिए जाते है | ऐसे में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओ के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है | इस योजना को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किये जाते है |

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 के तहत युवाओ को कितना ऋण मिलता है , इसके तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी जाती है और इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : Overviews
Post Name  Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : बिहार सरकार दे रही है 5 लाख रूपये लोन रोजगार के लिए, ऐसे करे आवेदन
Post Date  14/02/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना
Apply Mode  Offline
Department  अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार
Official Website state.bihar.gov.in/minoritywelfare
Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : Short Details  Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : ऐसे में राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओ के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है | इस योजना को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किये जाते है |

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना” शुरू की गयी है | इस योजना के तहत राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओ को रोजगार शुरू करने के लिए ऋण प्रदान किये जाते है | इस योजना के तहत युवाओ को ऋण बहुत ही साधारण वार्षिक ब्याज दर पर दिए जाते है | इस ऋण को 5 वर्षो की अवधि में 20 त्रैमासिक किस्तों में चुकाना होता है| इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गयी है |



Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओ को रोजगार सृजन करने के लिए लोन दिया जायेगा | इस योजना के तहत उन्हें साधारण वार्षिक ब्याज दर पर 5 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत युवाओ को 5% साधारण वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान किये जायेगे | 


  • नोट 1 : स्वीकृति आदेश जाती होने के बाद , ऋण राशिक आरटीजीएस के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |

नोट 2 : यदि स्वीकृत राशी है :

  • रु. 1,00,000 से अधिक (उपकरण या मशीन आदि की प्रति इकाई) : कोटेशन या प्रोफार्मा चालान प्राप्त होने बाद यह राशी विक्रेता के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |
  • रु. 1,00,000/- कम : राशी सीधे आवेदक के खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है |

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदकों को अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन या पारसी) से संबधित होना चाहिए ”
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय रु. 4,00,000/- कम होनी चाहिए |




नोट 1 : ऋण का उपयोग केवल रोजगार और आय सृजन गतिविधियों के लिए किया जाना चाहिए |

नोट 2 : मुसलमानों को छोड़कर सभी अल्पसंख्यक समुदायों के आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त धार्मिक निकाय द्वारा जारी धार्मिक विश्वास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |

Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : Important Documents

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • फोटो -पासपोर्ट साइज़
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण या अनुभव प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • जाति/समुदाय प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • एवं आवश्यकतानुसार अन्य दस्तावेज




Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से अधिकारिक सुचना जारी कर जानकारी दी जाएगी | जिसके बाद इच्छुक आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र उस जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना होगा |

नोट : अतिरिक्त जानकारी के लिए कृपया जिला मुख्यालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें |



Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : प्राथमिकता मानदंड

  • जिन पूर्व लाभार्थियों ने समय पर अपना ऋण पूरी तरह से चूका दिया है , उन्हें चयन और साइट निरिक्षण प्रक्रिया से छुट दी गई है |
  • उन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी जो निम्नलिखित मानदंडो में से एक या अधिक को पूरा करते हो :
  • शैक्षिक योग्यता हो या कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षक हो |
  • ग्रामीण क्षेत्र में निवास करें |
  • महिला, विकलांग, परित्यक्त या विधवा है
  • आयु 18 से 35 वर्ष के बीच
  • सरकार द्वारा पंजीकृत सहकारी संस्था , महासंघ या स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य
  • अनुभवी आवेदक या दुकानदार




Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : गारंटर

रु. 1,00,000/- तक :- उस व्यक्ति द्वारा स्व-गारंटी/गारंटी जिसके पास माता-पिता में से किसी एक के पास गारंटी के लिए किराए की रसीद/अन्य संबंधित दस्तावेज हो |

रु. 1,00,000/- से अधिक :- सरकारी/अर्ध-सरकारी/बैंक/स्वायत्त निकाय कर्मचारी (कम से कम 5 वर्ष की सेवा शेष हो), आयकर दाता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंजीकृत मदरसों के शिक्षक, स्थायी शिक्षक या पंजीकृत व्क्फ के मुतवल्ली जिनके पास समतामूलक बंधक की अचल संपत्ति हो |



Mukhyamantri alpsankhyak rojgar rin yojana 2025 : Important Links
For More Details Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Mahila Sahayata Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top