MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : मनरेगा की नई योजना शुरू ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रति परिवार एक रोजगार – ऐसे मिलेगा लाभ, आवेदन शुरू

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 :- बिहार सरकार के तरफ से अभी-अभी एक नई योजना लायी गई है | ये योजना महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चलाई गई है | आपको बता दे की इस योजना के तहत सरकार के तरफ से लाभार्थियों के जमीन 200 पौधे लगाये जायेगे | क्योकि पौधे को देखभाल की आवश्यकता होगी ऐसे में जिस भी व्यक्ति के जमीन पर पौधे लगाये गए है | उसी पारिवार के किसी एक सदस्य को वनपोषक के रूप में बहाल किये जायेगे |

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 इसका मतलब है की पौधे भी आपके और वनपोषक की नौकरी भी आपकी इसके तहत क्या-क्या लाभ मिलेगे इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : Overviews
Post Name  MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : मनरेगा की नई योजना शुरू ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रति परिवार एक रोजगार – ऐसे मिलेगा लाभ, आवेदन शुरू
Post Date  23/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name 
Apply Date  Already Started 
Apply Mode  Offline
Official Website nrega.dord.gov.in

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025

बिहार सरकार के ग्रामीण विभाग विभाग के तरफ से महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लघु एवं सीमांत परिवारों के कम से कम एक सदस्य को वनपोषक के रूप में काम करने का मौका दिया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से योग्य लाभार्थियों की भूमि पर 200 पौधे लगाये जायेगे | जिसके बाद उस पौधे के देखभाल के लिए परिवार के ही इच्छुक सदस्य को वनपोषक के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा | एक तरह से ये माने तो सरकार के तरफ से आपको नौकरी दी जा रही है |



नोट – इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है |

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

=>रोपित पौधे की देखभाल हेतु वन पोषण का प्रावधान

=>निजी लाभ की योजना (200 पौधे) के लिए लाभुक परिवार को ही वन पोषक का कार्य |

=>वनपोषक को प्रति माह मनरेगा के अधिसूचित दर पर मजदूरी भुगतान का प्रावधान |

=> रोपित पौधे के पटवन हेतु चापाकल का प्रावधान |


MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : इन सभी को मिलेगा योजना का लाभ

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमंतू जाति, विमुक्त जातियां , गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार , शारीरिक रूप से दिव्यांग मुखिया वाले परिवार, भूमि सुधारों के लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजान ग्रामीण के लाभार्थी, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पारंपरिक वन निवासियों (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 (2007 का 2) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी |




MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : उपरोक्त श्रेणियों के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने के बड़ा कृषि ऋण छुट और ऋण राहत योजना, 2008 के अंतर्गत यथा-परिभाषित छोटेया सीमांत किसानो को भूमि पर भी यह परियोजना ली जा सकती है बशर्ते ऐसे परिवार के पास जॉब कार्ड हो और उसका कम से कम एक सदस्य अपनी जमीन या वास भूमि पर शुरू की गई इस परियोजना में कार्य करने का इच्छुक हो |’

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

=> इसके तहत लाभ बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी को दिया जायेगा |

=> इसके तहत लाभ लघु और सीमांत परिवार को दिया जायेगा |

=> इसके तहत लाभ ऐसे परिवार को दिया जायेगा जिसके पास जॉब कार्ड हो और कम से कम एक सदस्य इस योजना पर काम करने के लिए इच्छुक हो, की भूमि पर कार्य कराया जा सकता है |



MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी इसेक बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है इन सभी दस्तावेजो को अपने पास जरुर रखे |

  • परिवार का जॉब कार्ड
  • चयनित भूमि के दस्तावेज की प्रति
  • सक्रीय आधार से जुड़े हुए बैंक खाते का विवरण




MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इच्छुक व्यक्ति ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ अपने ग्राम पंचायत अथवा मनरेगा कार्यालय से संपर्क करे |



MGNREGA Rojgar Guarantee Yojana 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Khaliyan Nirman Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
MGNREGA Yojana kya hai?

MGNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) ek kendriya yojana hai jo gramin kshetron ke parivaron ko prativarsh 100 din tak ka rojgar dene ki guarantee deti hai.

MGNREGA ka pura naam kya hai?

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.

2025 me MGNREGA ke antargat kitne din ka rojgar milta hai?

2025 me bhi is yojana ke tahat har parivar ko 100 din ka guaranteed rojgar diya jata hai.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top